Haridwar News…याद आ रही है… विदाई समारोह में झलका जुदाई का गम| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


लंबे समय तक स्वास्थ्य महकमे में उत्कृष्ट सेवायें देकर वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर संजय शर्मा रिटायर्ड हो गये हैं। उनके रिटायरमेंट पर आयोजित विदाई समारोह में जुदाई का गम भी कई रूपों व भावों में साफ झलका। विदाई के मौके पर स्वयं संजय शर्मा कई बार भावुक होते गये और वहां मौजूद लोग भी भावकुता की सीमा पर जा पहुंची।।


दरअसल, जिला चिकित्सालय हरिद्वार से सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर विदाई समारोह के मुख्य अतिथि संजय शर्मा का विदाई समारोह जिला महिला चिकित्सालय हरिद्वार में डॉ सी पी त्रिपाठी प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय हरिद्वार की अध्यक्षता में संम्पन्न हुआ। विदाई समारोह का संचालन दिनेश लखेडा ने किया|


विदाई समारोह में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश कुमार गुप्ता, अपर निदेशक ग्रैड डॉ संदीप टंडन डॉ चंदन मिश्रा, डॉ संदीप निगम विशिष्ट अतिथि रहे। डॉ सी पी त्रिपाठी प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय हरिद्वार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश कुमार गुप्ता डॉ चंदन कुमार मिश्रा ,डॉ सुब्रत अरोड़ा वरिष्ठ नेत्र सर्जन ने कहा कि संजय शर्मा वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर होने के साथ मल्टी टेलेंटेड थे यह ओ टी के साथ साथ कंप्यूटर, कार्यालय के कार्य मे भी पूर्ण सहयोग करते हुए कार्य सम्पादित करते रहे हैं इनकी कमी हमे खलेगी अगर संभव हुआ तो इन्हें पुनः सेवा में लेने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।


डॉ निशात अंजुम, डॉ निष्ठा गुलाटी, डॉ शिवम पाठक नर्सिंग ऑफिसर अनुपमा शर्मा ने अपने साथ शर्मा जी के कार्यों का अनुभव साझा किया तथा उनके लिए शेरो शायरी की और गाना भी गाकर सुनाया। दिनेश लखेडा एवं हिमानी खन्ना वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर हिमांशु जोशी, महावीर चौहान, धीरेंद्र सिंह, एस पी चमोली ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि इनका व्यवहार, कर्मठता, विद्वता, सौम्यता के कारण आज तीनों चिकित्सालयों के अधिकारी और कर्मचारी एक साथ विदाई समारोह में एकत्र हुए यह इनकी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी की कमाई है जो सब एक साथ हैं ।


अन्य चिकित्सा अधिकारियों में जिला चिकित्सालय से डा आर बी सिंह, डॉ हितेन जंगपांगी, डॉ रविन्द्र चौहान, डॉ संदीप टंडन, डॉ सुब्रत अरोड़ा, डॉ चंदन कुमार मिश्रा, डॉ एस के सोनी, डॉ शिवम पाठक, डॉ पंकज, डॉ रहमान, डॉ दीपक पांडे, मेला चिकित्सालय से डॉ मनोज द्विवेदी, डॉ वैभव कोहली, डॉ रावत, डॉ तेजस्विता, डॉ निशा, डॉ अनमोल, डॉ निशात अंजुम डॉ प्रदीप बिष्ट, महिला चिकित्सालय डॉ संदीप निगम, डॉ अल्पना, डॉ यश तोमर,डॉ शादाब सिद्दकी,वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर उषा, मनोरमा, हिमानी खन्ना, हिमांशु जोशी, अनुपमा शर्मा, आशा शुक्ला, विजय ,मेट्रन राकेश अग्रवाल,राखी जितवान,किरण,

ad12

रुचिका, सोना, सुखबीर, सीमा धीमान, अंजलि ध्यानी, बेनु नंदा, मोनिका, कविता, संगीता सैनी, श्वेता, ममता चौहान,दीपाली लखेडा, कीर्ति, मिथलेश, नेहा,दिनेश धनोशी, आदेश, राहुल, लाल खान,मूल चंद चौधरी, सुखपाल सिंह सैनी, खुशाल मणि, बद्री, मुकांशी, भुवन चंद्र पंत, महेश कुमार, दिनेश लखेडा, पूनम, मुन्नी,रजत, मुकेश,एस पी चमोली, विजयानन्द, अमर सिंह नेगी, पी सी रतूड़ी ,महावीर चौहान, प्रदीप मौर्य, विनोद तिवारी, धीरेन्द्र नेगी, वर्णिक चौधरी, नवीन बिनजोला, हरीश सेमवाल, रैना,नितिन, भानु, मुकेश लखेडा,राजेश पंत, राजन बडोनी, सीमा,इत्यादि विदाई समारोह में थे जिसमे जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, मेला चिकित्सालय, टी बी चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *