उत्कृष्ट शिक्षा अधिकारियों एवं शिक्षकों को मिलेगा ” चाणक्य सम्मान “|सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल करेंगे अध्यक्षता|Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-देहरादून

देहरादून 7 अक्टूबर/ सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल 8 अक्टूबर को देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक एवं अधिकारी सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे/

नव विहान मिशन न्यू इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ज्योति श्रीवास्तव ने सहायक निदेशक से इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता करने के लिए भेजे गए निवेदन पत्र में जानकारी दी है, कि 8 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर देहरादून में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राज्य के उत्कृष्ट शिक्षा अधिकारियों एवं शिक्षकों को “चाणक्य सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा/

ad12

डॉ श्रीवास्तव ने बताया है, कि इस कार्यक्रम में शिक्षा एवं संस्कृति से जुड़ी हुई कई राष्ट्रीय हस्तियां शिरकत करेगी , कार्यक्रम भरत पार्टी हॉल कैनाल रोड राजपुर देहरादून में भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा क्षेत्र में” प्रथम गवर्नर अवार्ड “से सम्मानित “उत्तराखंड ज्योतिष रत्न” एवं वर्तमान में शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल जैसे शिक्षाविद अधिकारी करेंगे/ कार्यक्रम में राज्य के कई शिक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *