नमस्कार द्वारीखाल…कृषि से सुधरेगी गांवों की आर्थिकी| बताया Formula | कमल उनियाल की Report
सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, द्वारीखाल
जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लाक में आयोजित बजरंग बली कृषक उत्पादक संगठन की बैठक में कृषि को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। इस मौके पर किसानोें को जागरूक करने पर भी बल दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार ने विभिन्न गाँवो से आये बीओडी पदधिकारियो और बीओडी सदस्यों को अपने संबोधन में कहा कि जो भी उत्पादन कृषकांे द्वारा किया तो उसको एफपीओ द्वारा खरीदा तथा बेचा जायेगा। जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। किसान उत्पादक संगठन किसानों ं की हर समस्याओं का निदान एफपीओ द्वारा निस्तारण किया जायेगा।
बीओडी सदस्य मीना देबी ने कहा कृषको अधिक से अधिक वह खेती करनी चाहिए जिससे जानवरो से कोई नुकसान न हो। बीओडी कमल उनियाल ने कहा कि आर्थिकी को बढावा देने के लिए ऐलोविरा, मेडीशनल प्लाँट तथा जानवरो से खेती बचाने के लिए सोलार फैसिंग होनी चाहिए।
इस अवसर पर बजरंग बली कृषक उत्पादन संगठन की अध्यक्षा मंगला देबी, सचिव संगीता देवी पुष्पा रावत गीता नेगी विजय प्रकाश फील्ड सुपरवाइज़र विनीता सिह अकाउंटेंट आकाँक्षा रावत सहित किसान संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे।