रस्याँण सांस्कृतिक मेला @ ह्यूंद का दिन फिर बौडी एगेन|जमकर थिरके दर्शक |अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, अनिल शर्मा


पौराणिक देवभूमि सोसाइटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय रायवाला महोत्सव रस्याँण सांस्कृतिक मेला रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया है। लोक गायिका माया उपाध्याय व लोक गायक सौरभ मैठाणी आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर प्रस्तुति देकर समां बांधा।


रस्यांण सांस्कृतिक मेले के अंतिम दिन मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद हरिद्वार डा० रमेश पोखरियाल निशंक एवं पूर्व मुख्य मंत्री एवं सांसद गढवाल व भारत माता मंदिर के महामण्डलेश्वर स्वामी ललिता नन्द गिरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य आर्कषण सुप्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय ह्यूंद का दिन फिर वौडी एगेन…….. क्रीम पौडरा घसनी किलै छै……. प्वाँ वागा रै ….. हाय करवडि झिल मा ….. लोक गायक सौरभ मैठानी ने मेरी सपना स्याली…. बहु सुरैना….. लटुली उड़ादि झम …. चौत की चौत्वाली….. तू रैन्दी माँ तू रैदी….. गुडु क बाबा माँ….. गानों ने दर्शकों को नाचने के लिए मंजूर कर दिय झूम उठा पंडाल मुख्य अतिथि ने आयोजक संस्था की सराहना करते हुए कहा कि संस्था विगत कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में संस्कृति को संरक्षित करते हुए निरंतर मेले महोत्सव एवं सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज को शांन्ति सद्भाव एवं एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है ।

संस्था प्रति वर्ष रायवाला महोत्सव में सांस्कृतिक मेले का आयोजन कराने के लिए डा० निशंक ने कहा आयोजक समिति के संस्थापक आचार्य सुमन धस्माना एवं उनकी समस्त टीम को संत समाज एवं हम सभी लोग मिल कर बधाई देने के लिए आते है । भविष्य में भी निरंतर संस्कृति को बचाने का काम करते रहे इसी प्रेरणा के साथ कुछ लोगों को विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित भी किया

जिला पंचायत सदस्य दिव्य वेलवाल क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विनीता नौटियाल राज्य आन्दोलनकारी जिला अध्यक्ष चन्द्रकान्ता वेलवाल, शाँन्ति मनोडी,राजेश लखेडा,लम्पी वीमारी से ग्रसित गौ माता के लिए निशुल्क कैम्प लगाकर दो लाख रुपये की दवाई वितरण करने पर डा० मुकेश गौड मनोज भट्ट शुशील बडथ्वाल आदि दस लोगों को स्मृति चिन्ह शौल एवं फूल माला पहना कर सम्मानित किया

ad12

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष आचार्य सुमन धस्माना भगवती प्रसाद सेमवाल जिला पंचायत सदस्य दिव्य वेलवाल उप प्रधान अंजना चौहान ग्राम प्रधान शंकर दयाल धनै क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत चन्द्रेश्वर धस्माना अमित वर्मा कुवंर सिंह नेगी रूपा असवाल शशि रावत मीना वीना वंगवाल भागीरथी भट्ट उमा जोशी अनिता भट्ट आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *