congratulation| शिक्षक संजय वत्स “ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2022” से सम्मानित|click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

CITY LIVE TODAY .MEDAI HOUSE-ROORKEE


लाइफ लाइन फाउंडेशन और सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट ने शिक्षक संजय वत्स को प्रकृति संरक्षण व अन्य जनजागरूकता कार्यक्रमों मे उल्लेखनीय योगदान देने के लिये दिये जाने वाले “ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2022” से सम्मानित किया है। उन्हें यह पुरस्कार शिक्षा, पर्यावरण व अन्य जागरूकता कार्यों में सराहनीय योगदान के लिए दिया गया है।

ad12

देशभर के अलग-अलग राज्यों के आठ लोगों को यह पुरस्कार दिया गया है, जिसमें हरिद्वार जिले के रूडकी ब्लॉक के राप्रावि बेडपुर के शिक्षक संजय वत्स भी शामिल हैं। मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में यूपी के पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री रहे रविकांत गर्ग लाइफ लाइन फाउंडेशन की संस्थापक प्रियादत्त आनंद, सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट की रेणुका वाधवा, कोलंबिया यूनिवर्सिटी की कुलपति डा. रश्मि शर्मा, मनीष शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *