Haridwar News…व्यापारियों ने सौंपा MNA को ज्ञापन| जलभराव की समस्या से निजात की मांग

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

हरिद्वार। बरसाती सीजन में जलभराव की समस्या से त्रस्त न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की।इस मौके पर अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि चंद्राचार्य चौक, हरिद्वार के व्यापारी जलभराव की समस्या से परेशान हैं। बार- बार शिकायत, धरना प्रदर्शन करने के उपरांत इस समस्या से छुटकारा नहीं मिला है।


उन्होंने कहा बरसात शुरू होने के दो माह पूर्व नालों की सफाई हो जानी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नहीं होता है और बरसात शुरू होने ही नालों की सफाई होती है। ऐसे में नालों की सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो पाती और व्यापारियों व आम नागरिकों को जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई के दौरान निकाले हुए मलबे को भी तुरंत उठाना जाना चाहिये। नाले के टूटे हुए स्लैब भी दुर्घटना का कारण बनते है ।

इसकी तत्काल मरम्मत जरूरी है। उपाध्यक्ष अनूप सिद्धू ने कहा कि भगत सिंह चौक अंडर पास की डिवाइडर रेलिंग आधी लगा लगा कर छोड़ दी गयी है जिसको पूरा करना चाहिए। अंडर पास के नीचे हो रहे गड्ढो की मरम्मत शीघ्र की जाए। जल भराव होने के कारण दुर्घटना से बचा जा सके । महामंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की पथ प्रकाश व्यवस्था चारमाई हुई है। स्ट्रीट लाइट व हाई मॉस्क लाइट कई दिनों से बन्द पड़ी हुई है। इसके कारण क्षेत्र में अंधेरा रहता है ।

ad12


सभी व्यपारियो ने मुख्य नगर आयुक्त को क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु क्षेत्र का दौरा करने का न्योता दिया। ज्ञापन देने वालो में राहुल अग्रवाल , नरेंद्र सूद , हैदर नक़वी , हिमांशु सैनी , पवन दबे , कार्तिक शर्मा ,नवीन अनेजा , सुनील गुलाटी , विमल मल्होत्रा , गुरबख्श खुराना , संजय दिवेदी , आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *