Rishikesh: छिद्दरवाला चौक की ट्रैफिक लाइट मरम्मत करने की मांग |Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
Rishikesh News : ऋषिकेश। छिद्दरवाला चौक पर कई दिनों से ख़राब ट्रैफिक लाइट को ठीक करने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और छिद्दरवाला निवासी गोकुल रमोला ने कहा कि बीते कई दिनों से छिद्दरवाला चौक की ट्रैफिक लाइट खराब है। जिससे के समस्याओं के साथ ही दर्दनाक हादसे हो रहे हैं। दो दिन पहले एक पिता व पुत्र की सड़क दुर्घटना में जान चली गई। बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से ट्रैफिक लाइट के बारे शिकायत की गई, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह और ग्राम प्रधान जयेन्द्र रावत ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से आग्रह किया दो दिनों में ट्रैफिक लाइट ठीक करें, अन्यथा वह आंदोलन को बाध्य होंगे।
मौके पर रविन्द्र राणा, हरभजन सिंह चौहान, राजेश बहुगुणा, मीन बहादूर, एडवोकेट नरेन्द्र रांगड़, आशू बिष्ट, जीवन रावत, कृष्ण बहादुर मल्ल, अमित खत्री आदि मौजूद थे।