श्री पंचमुखी हनुमान दुर्गा मंदिर में मकर संक्रांति से श्रीमद् भागवत कथा| Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
हरिद्वार। बाबा मनकामेश्वर गिरी जी महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा सभी वेदों का सार है. इसे सुनने से मनुष्य तृप्त होता है और जन्म जन्मांतर के पाप से मुक्त हो जाता है. साथ ही कथा सुनने या किसी भी शुभ काम को करवाने या करने के पीछे का उद्देश्य परम लक्ष्य की प्राप्ति ही होता है।
बताते चलें कि श्री बालाजी धाम धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में जगजीतपुर -जमालपुर रोड पर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान दुर्गा मंदिर, राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल के प्रबंधक-महंत बाबा मनकामेश्वर गिरी जी महाराज के सानिध्य में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्रीमद्भगवत सप्ताह ज्ञान कथा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बाबा
मनकामेश्वर गिरी जी महाराज ने बताया कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर दिनांक 14 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन अपराह्न 03 बजे से कथा व्यास आचार्य उद्धव मिश्र के मुखारविंद से श्री मद् भागवत कथा का गुणगान किया जा रहा है। कथा आयोजन में मंदिर के ट्रस्टीगण डॉ प्रदीप मिश्रा, संजीव राणा, अखिलेश राजपूत, आशीष मिश्रा, पुजारी पं प्रभु नारायण मिश्र, शांतनु ठाकुर व विशाल शर्मा, राहुल शर्मा, अभिनव मिश्रा, विक्की गेरा, दिनेश, नितीश राजपूत, प्रदीप गुर्जर, शशि भारद्वाज, हर्ष सैनी, दर्शील, संजय चौधरी आयुष भारद्वाज विशु भारद्वाज, आयुषी भारद्वाज, आशीष मिश्रा, आयुष भारद्वाज विजय भारद्वाज
विवेक मिश्रा विजय मिश्रा राजेश्वर प्रसाद मिश्रा संदीप कुमार मिश्रा अंशिका मिश्रा वंशिका मिश्रा राधिका मिश्रा किट्टू दीपा मिश्रा नरेश शर्मा ममता मिश्रा अनीता मिश्रा राजबाला मिश्रा, सचिन बंसल, मोहिनी बंसल, अभिनव त्यागी, प्रिंसी त्यागी, मोनू गुर्जर, उमा धीमान, विनीता राजपुत, कृष्ण धिमान पूनम सिंह, रोहिणी चौधरी, उमा धीमान, प्रिंसी त्यागी, मोहिनी बंसल, निशा शर्मा, सुधा अग्रवाल, रुक्मणी प्रजापति, बबली प्रजापति, राजबाला
सहित अन्य लोग जुटे हैं।