पहाड़ी महासभा की तनी भृकुटि| 48 घंटे का अल्टीमेटम| आंदोलन की चेतावनी| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


बीते दिनों हरिद्वार जनपद के भगवतीपुरम कालोनीवासियों के घरों में घुसकर ताडेफोड़ कर जानलेवा हमला किये जाने तथा जान से मारने की धमकी दिये जाने संबंधी घटनाओं को लेकर पहाड़ी महासभा खासी गुस्से में हैं। महासभा ने 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की सूरत में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

उक्त मामले को लेकर पहाड़ी महासभा की बैठक हुयी। इसके बाद पहाड़ी समाज के लोगो द्वारा सीओ सिटी कार्यालय का घेराव किया गया तथा सी0ओ0 सिटी के द्वारा एफआईआर में नामजद आरोपियों की 48 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया। पहाड़ी महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि 48 घण्टे के अन्दर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पहाड़ी महासभा द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा। दिनेषानन्द महाराज द्वारा स्पष्ट चेतावनी दी गयी है कि यदि पहाड़ी समाज के लोगों के हितों की रक्षा एवं सुरक्षा पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासनके द्वारा नहीं की जाती है आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो पहाड़ी समाज का हर व्यक्ति अपने अधिकारों एवं हितों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा।

सतीष जोशी एवं प0ं गोपाल कृश्ण बडोला ने कहा कि यदि हरिद्वार जनपद में किसी भी पहाड़ी समाज के व्यक्तियों का अत्याचार, हिंसा को कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा। यदि पुलिस प्रषासन द्वारा आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही समयान्तर्गत नहीं की जाती है, तो पहाड़ी महासभा आगामी रणनीति तैयार कर जन-आन्दोलन करने पर विचार करेगी। सरिता पुरोहित एवं गीता नेगी द्वारा कहा गया कि पहाड़ी महिलाओं के साथ जो घटना घटित हुई है वह अत्यधिक निन्दनीय है। सुभाश पुरोहित, अध्यक्ष पहाड़ी महासभा ने कहा कि पुलिस प्रषासन पहाड़ियों की धैर्य की परीक्षा न लें। यदि तत्काल पुलिस प्रषाासन द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो आंदोलन होगा।

ad12

इस मौके पर अजय धनषाला, एल0सी0 पाण्डे, दिनेष चंद्र जोशी, dinesh lakheda. rajesh joshi , डी0पी0 थपलियाल, गिरीष जखमोला, त्रिलोक सिंह रावत, पी0सी0 जोशी, दीपक जोशी कुन्दन सिंह, विजय सिंह रावत, भपूेंद्र, सिंह, यषवन्त सिंह, नरेन्द्र सिंह सामन्त, लक्ष्मण सिंह बाहे रा, कैलाष उपाध्याय, shom prakash. नारायण जोशी, अमन रावत, अनिल रावत, harish singh, एस0एस0 असवाल, धर्मेन्द सिंह, पान सिंह, सतीष जोषी, ललित मोहन जोशी, उमाषंकर पाण्डेय, रमेष चैाहान, रध ुवीर सिहं, प्रवीन डिमरी, कमलेष नाथ गोस्वामी, चन्द्रषेखर सिंह, षषि भूशण घिल्डियाल, पकंज कमार, देवेंद्र सिंह नेगी, गौरव सिंह कण्डारी, बृजमोहन धीमान, प्रकाष चन्द्र पाण्डेय, सुधीर ध्यानी, ज्ञान सिंह, संतोश ध्यानी, संजय नैथानी, हेमा भण्डारी, अनिल सती, सरिता पुरोहित, गीता नेगी, आषा, दीपक नौटियाल, कमल, कुन्दन सि ंह, ललित मोहन चंद्र, प्रकाष जोशी, मोहन सिंह, ष्याम सिंह, नरेष सिंह, विवेक केषवाल, देव सिंह बिश्ट, राजीव जोशी जीवन सिंह, रमेष चन्द्र परगाई, हीरा बिश्ट, नरेष पुरी, मनीश काम्बाजे , बिषन सि ंह, धर्मानन्द कन्डवाल, विक्रम सिंह कण्डारी, लक्ष्मी चन्द, भुवन चन्द पुनेऊ, रमेष सिंह, राजकुमार जोशी मनोहर सिंह, बलवन्त सिंह, धनसिंह, कृपाल सिंह तोमर, राजेन्द्र जोशी, भुवनेष्वर का ेटनाला, गिरीष चन्द्र जोशी, प्रकाष जोशी दबल सिंह रावत, ललित पाठक, जमन सिंह धामी, प्रभु जुयाल, हरिनन्दन जोशी, सुन्दर सिंह, कृश्णा भट्ट, संतोश, सूरज नेगी, सन्तोश, विकास सिंह, गोपाल सिंह आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *