Gurukul Kangri.. मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष Dr अरूण कुमार को मिला सम्मान| विश्व आयुर्वेद परिषद ने किया सम्मानित|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
गुरूकुल कांगड़ी विवि के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा अरूण कुमार को सम्मान मिला है। मेंटल हेल्थ को दुरूस्त रखने के लिये जागरूकता लाने के लिये डा अरूण सम्मानित हुये हैं। विश्व आयुर्वेद परिषद उत्तराखंड उन्हें सम्मानित किया है। परिषद ने यह भी उम्मीद की है कि डा अरूण आगे भी सेहत को लेकर जागरूकता को यूं ही बरकरार रखेंगे। डा अरूण कुमार देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में काउंसिलिंग के जरिये मानसिक सेहत के लिये सराहनीय व उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। अपने संबोधन में डा अरूण कुमार ने सधे हुये अंदाज में आश्वस्त किया कि सेहत को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी चलते रहेंगे और मानसिक सेहत को लेकर उनकी ओर से जो भी संभव होगा वह किया जायेगा। उन्होंने आमजन से आगे आने की अपील की है।

रविवार को हरिद्वार में विश्व आयुर्वेद परिषद, उत्तराखंड ने सेहत को लेकर बेहद उपयोगी कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में देशभ्र के ख्यातिनाम चिकित्सक मौजूद रहे। मुख्य रूप से कार्यक्रम का फोकस नाक, कान व गला संबंधित रोगों पर रहा लेकिन सेहत का कार्यक्रम था सो, संपूर्ण सेहत दुरूस्त करने पर भी मंथन किया गया। मुख्य रूप से चिकित्सकों ने टॉन्सिलाइटिस, फैरिंजाइटिस बहरापन, गंध महसूस ना कर पाना आदि रोगों की आयुर्वेद चिकित्सा के बारे में व्याख्यान दिया। कार्यशाला में 86 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया

मेंटल हेल्थ दुरूस्त रखे बिना भला कैसे संपूर्ण रूप से स्वस्थ रहा जा सकता है सो, इस कमी को गुरूकुल कांगड़ी विवि के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा अरूण कुमार ने पूरा किया।
उन्होंने मेंटल हेल्थ को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्स साझा किये। इस मौके पर विश्व आयुर्वेद परिषद, उत्तराखंड ने गुरूकल कांगड़ी विवि के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा अरूण कुमार को सम्मानित किया गया। डा अरूण को मेंटल हेल्थ को लेकर किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों के लिये सम्मानित किया गया।


अपने संबोधन में गुरूकल कांगड़ी विवि के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा अरूण कुमार ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कि सेहत को लेकर ऐसे कार्यक्रम स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिये। उन्होंने विश्व आयुर्वेद परिषद, उत्तराखंड भरेासा दिलाया कि मेंटल हेल्थ को लेकर उनके स्तर पर भी जो संभव होगा, उसे किया जायेगा।


विदित हो कि गुरूकुल कांगड़ी विवि के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा अरूण कुमार मेंटल हेल्थ को लेकर खासे गंभीर हैं। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस यानि 10 अक्टूबर गुरूकुल कांगड़ी विवि के मनोविज्ञान विभाग में बेहद उपयोगी कार्यक्रम आयोजत किया गया था। इसके अलावा डा अरूण कुमार समय-समय पर मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता कार्यक्रम करते रहते हैं।

ad12


गुरूकुल कांगड़ी विवि के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा अरूण कुमार ने मेंटल हेल्थ पर केंद्रित माइंडफुल मीडिया किताब का संपादन भी किया है। इस किताब में देशभर के कई विद्वानों के उपयोगी लेखों को शामिल किया गया है। इस किताब तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *