Haridwar News…मेडिकल कैंप में लोगों ने कराया निशुल्क स्वास्थ्य जांच|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार

हरिद्वार । केशव नगर उत्थान समिति और मेट्रो हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में केशव नगर, सिडकुल, रोशनाबाद में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई।‌


केशव नगर उत्थान समिति के महासचिव सुधांशु राय ने बताया कि जिसका कॉलोनीवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। शिवालिक नगर पालिका के प्रथम चैयरमेन राजीव शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस हेल्थ कैंप में कॉलोनीवासियों को मुफ्त दवाइयां और चेक-अप की सुविधाएं प्रदान की गईं।

बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। मेट्रो हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दवाइयां वितरित की। लोगों ने कैंप आयोजन के लिए समिति और मेट्रो हॉस्पिटल का आभार जताया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नितेश सिंह ने कहा कि समिति हमेशा कॉलोनी और जनता के भले के लिए ऐसे आयोजन करती रहती है। उन्होंने मेट्रो हॉस्पिटल के प्रबंधन और गौरव रौतेला जी का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पालिका कैंप में समिति के कई प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शामिल रहें- सुरक्षा प्रमुख: हरिश्चंद्र , उपाध्यक्ष- दिनेश चंद्र ,0मंत्री:** पंकज पटेल, कविता कुशवाहा, सलाहकार:शुभ लक्ष्मी बेरा

ad12


**कोषाध्यक्ष, संजय चौहान ,सह कोषाध्यक्ष: परमात्मा जायसवाल ऑडिटर पदम राजपूत एवं अन्य सदस्य देवेंद्र शर्मा, भगत चौहान, सत्येंद्र सिंह, नरेंद्र चौहान (बिट्टू), जीत कुशवाहा, दिलीप झा, दीपक राणा, सपना पंडित, अंगद पांडे, रजनी कांत, अखिलेश कुशवाहा, गुलाब यादव, रमेश सहित अन्य कॉलोनीवासी लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *