जानिये क्या है अंजू देवी का विकास के फूल खिलाने का promise | click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, चुनावी डेस्क


panchayat election in haridwar distt मीठीबेरी ग्राम पंचायत चुनावी के प्रधानी पद की प्रत्याशी अंजू देवी ने प्रचार तंत्र को तेज कर दिया है। उन्होेंने सधे हुये अंदाज में कहा कि समय आ चुका है कि मीठीबेरी ग्राम पंचायत में विकास के फूल खिलेंगे। ग्राम पंचायत के विकास को प्राथमिकता बताते हुये उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो ग्राम पंचायत के दिन बहुरेंगे। ग्राम पंचायत को नयी पहचान मिलेेगी और विकास की नयी परिभाषा गढ़ी जायेगी।

ad12


रसूलपुर मीठीबेरी की सियासी पिच पर अंजू पूरी लय में बैटिंग करती हुयी नजर आ रही हैं। जनसंपर्क अभियान को और तेज और धार देते हुये उन्होंनेे विकास के नाम पर वोट देने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि तमाम योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है। योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता का अभाव है इसे सख्ती से दूर किया जायेगा। जरूरतमंदों को हर योजनाओं का शत-प्रतिशत दिया जायेगा। अंजू देवी ने अपने प्रचार तंत्र को और मजबूत करते वादा किया है कि तमाम प्रकार के प्रमाण-पत्रों को बनाने के लिये समय-समय पर ग्राम पंचायत मंें ही कैंप लगाये जायेंगे। हर व्यक्ति की समस्या का समाधान त्वरित गति से किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *