Uttarakhand News….मुख्य सचिव ने बच्चों और महिलओं के बनाए उत्पादों को सराहा|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय परिसर में आयोजित राजकीय बाल देखरेख संस्थाओं के बच्चों व राजकीय महिला गृहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सशक्त और स्वावलंबी बनाने के ठोस प्रयास किए जाएं।

मुख्य सचिव ने बच्चों और महिलाओं द्वारा निर्मित आकर्षक पेंटिंग्स और विभिन्न हस्तनिर्मित उत्पादों की सराहना की। कहा कि महिला गृहों में रहने वाली संवासिनियों की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रभावी व्यवस्था की जाए। उन्होंने बाल देखरेख संस्थाओं में रहने वाले बच्चों की शिक्षा और प्रशिक्षण को लेकर विशेष प्रयास करने के निर्देश भी दिए।

महिला कल्याण विभाग द्वारा स्थापित ‘आलम्बन आउटलेट सेंटर’ के माध्यम से आयोजित यह प्रदर्शनी 17 अक्टूबर तक चलेगी। प्रदर्शनी में बच्चों और महिलाओं द्वारा निर्मित मोमबत्ती, करवा, दीप, चित्रकला, तोड़न, भीमल पेंटिंग और ऐंपण पेंटिंग जैसे अनेक आकर्षक उत्पादों को प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए रखा गया है।

ad12

इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव चन्द्रेश यादव, निदेशक बी.एल. राणा, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी अंजना गुप्ता, राज्य नोडल अधिकारी सुआरती बलोदी, जिला परिवीक्षा अधिकारी देहरादून मीना बिष्ट, कार्यक्रम प्रबंधक प्रीति उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *