हरिद्वार जिले का सबसे पिछड़ा क्षेत्र है लालढांग – नरेश शर्मा

Share this news

श्यामपुर /लालढांग : रविवार को लालढांग के काली माता मैदान के प्रांगण में आम आदमी पार्टी के विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की और से सदस्यता अभियान चलाया गया! जिसमें क्षेत्र के कई युवाओं को आप की सदस्यता दिलवाई गई! और मौके पर ही मुकेश गौड और प्रदीप अधिकारी को मीडिया प्रभारी तथा जोगिंदर उप्रेती एवं प्रदीप सैनी को बूथ अध्यक्ष नियुक्त किया गया!

ad12

इस अवसर पर आप नेता नरेश शर्मा ने कहा कि लालढांग हरिद्वार जिले का सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र है! शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है! प्रदेश की जनता ने दो राजनीतिक दलों की सरकारों को अच्छी तरह देख और परख लिया है और विकास के लिए अब जनता की निगाहें आम आदमी पार्टी की ओर देख रही है! यही कारण है कि सूबे में लोगों का रुझान आम आदमी को और पार्टी की ओर दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है! और अब प्रदेश की जनता की निगाहें आम आदमी पार्टी पर आकर टिक गई है! आप नेता नरेश शर्मा का कहना है कि आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जनता से जो भी वादा करता है उसे पूरा करके दिखाता है! इस दौरान आप जिला उपाध्यक्ष पंकज चमोली, दीपक अमोली, टिंकू कश्यप, संजय गुप्ता, वीर सिंह, राकेश बिष्ट, दीपू शर्मा, अभिषेक, सुरेंद्र शर्मा, रेनू चौहान, सोनू कुमार आदि उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *