Nainital News…. सीएम धामी ने बच्चों को दिलाई स्वच्छता की शपथ|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के छात्रों को शपथ दिलाई और स्वच्छता को जनभागीदारी से जोड़ने पर बल दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल हो सकता है, जब इसमें समाज की सक्रिय भागीदारी हो। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने आस-पास की सफाई पर ध्यान दें और स्वच्छ उत्तराखंड के निर्माण में सहयोग करें। कहा कि हमारे स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता की भावना का समावेश होना आवश्यक है।

इससे पहले विद्यालय के छात्रों ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया। मौके पर आयुक्त कुमाऊं व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, विशेष सचिव मुख्यमंत्री डॉ. पराग मधुकर धकाते, आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, नमामि गंगे कार्यक्रम उत्तराखंड के निदेशक विशाल मिश्रा, संचार विशेषज्ञ पूरन कापड़ी, प्रधानाचार्य डॉ. सूर्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।

विजयदशमी को तय होगी बदरीनाथ के कपाटबंदी की तिथि

बदरीनाथ। बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी के दिन तय होगी। 02 अक्टूबर को मंदिर परिसर में धार्मिक समारोह में धर्माधिकारी और वेदपाठी तिथि तय करेंगे।

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि पचांग गणना के बाद बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी द्वारा कपाट बंद होने की तिथि की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इसी दिन पंच पूजाओं का कार्यक्रम, उद्धव जी व कुबेर जी के पांडुकेश्वर प्रस्थान, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी के ज्योर्तिमठ स्थित नृसिंह मंदिर प्रस्थान का मुहूर्त भी घोषित किया जाएगा। वहीं, इस दिन हकहकूकधारियों को आगामी यात्रा वर्ष 2026 में भंडार सेवा के लिए परंपरागत पगड़ी भी भेंट की जाएगी।

ad12

उन्होंने बताया कि विजयदशमी के दिन ही ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में द्वितीय केदार मद्महेश्वर और मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथियां भी निर्धारित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *