Laldhang News….खेत में ” अजगर “, मचा हड़कंप| अनिल शर्मा की Report

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस -अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग ।लालढांग में किसान के खेत मे अजगर देख कर लोगो में हड़कम्प मच गया।सोमवार को पानी की टँकी के पास मो महबूब ग्यारह बजे के लगभग अपने खेत मे घास काटने के लिए गया तो अचानक उसकी नजर खेत मे अजगर पर पड़ी तो वह डर गया और आसपास के लोगो को बताया अजगर होने की सूचना हवा की तरह फैल गयी अजगर ने कुछ निगलने के कारण वह चल नही पा रहा था।अजगर को देखने व वीडियो बनाने वालो की भारी भीड़ लग गई।


मामला चिड़ियापुर रेंज के अंतर्गत होने के कारण अजगर होने की सूचना कटेबड़ वन चौकी के वनबिट अधिकारी अमित सैनी को दी गई। वनकर्मियों ने मौके पर पहुचकर अजगर को रेस्क्यू कर जंगल मे ले जाकर छोड़ दिया।चिड़ियापुर रेंजर महेश शर्मा ने बताया लालढांग में अजगर होने की सुचना पर टीम को भेजकर अजगर को रेस्क्यू कर लिया गया हैं।
