Uttarakhand News…छोटे-छोटे प्रयासों से लाए जा सकते हैं बड़े बदलाव |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राशि वाटिका में जिलाधिकारी सविन बंसल ने बच्चों के साथ पौधरोपण किया। साथ ही बच्चों के संग अधिकारियों व कार्मिकों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस दौरान जूट के थैले वितरित करते हुए पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने को प्रेरित किया गया।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम सविन बंसल ने नंदा-सुनंदा की लाभार्थी बालिकाओं, आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर, शिशु सदन एवं बालिका निकेतन के बच्चों के साथ पौधरोपण किया। इस दौरान अर्जुन, आंवला, जामुन, अमरूद, मोलश्री आदि प्रजातियों के पौधे लगाए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि हम अपने छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा बदलाव ला सकते हैं। आपकी एक अच्छी आदत आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित धरती का निर्माण कर सकती है। उन्होंने लोगों से पौधरोपण, संरक्षण प्लास्टिक का उपयोग कम करने, दोबारा उपयोग वाली वस्तुएं अपनाने, बिजली और पानी का दुरुपयोग न करने, कूड़े का सेग्रिगेशन और आसपास के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने की अपील भी की।

जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, उनमें गुणवत्तापरक शिक्षा, मानव मूल्य व पर्यावरण संरक्षण का भाव जगाना जरूरी है। की ललक जगाना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों से कहा कि प्रदूषण रहित प्रकृति के लिए हमें जागरूक और सतर्क रहना होगा।

ad12

इस बीच बताया गया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आज से जुलाई माह में हरेला पर्व के अंत तक जिले के 1882 पोलिंग बूथों पर पौधरोपण किया जाएगा। इस अवसर पर सीडीओ अभिनव शाह, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण विक्रम सिंह, एसडीएम मुख्यालय अपूर्वा सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. सी रावत, डीडीओ सुनील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *