यमकेश्वर बुलेटिन… इस ब्लाक में बारहवीं का ऐसा रहा Result | जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल

द्वारीखाल ब्लॉक में इंटर में राजकीय इंटर कॉलेज बंचूरी का दीपांशु गुसाई 91.2% और हाईस्कूल में देवांश कंडवाल 89.60% के साथ प्रथम स्थान पर रहा हैँ। यमकेश्वर ब्लॉक के इंटर कॉलेज का बोर्ड परीक्षा परिणाम इस तरह रहा हैँ।

जनता इंटर कॉलेज किमसार का परिणाम

इंटरमीडिएट में 98 % और हाइस्कूल में 84 % परिणाम रहा। इंटर में आयुष अमोली के 87% और अभिजीत कुकरेती 84% अंक लाकर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। वही हाइस्कूल में देवांश कंडवाल 89.60% और अंशुल अमोली 87% प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

श्री शिवदयाल गिरी इंटर कॉलेज पोखरीखाल का परिणाम

इंटरमीडिएट में 84.8% और हाइस्कूल में93.75.% परिणाम रहा। इंटर में टॉपर दीपांशु 77% और हाई स्कूल में कामिनी 84.8% लेकर प्रथम स्थान पर रही.

जनता इंटर कॉलेज यमकेश्वर का परिणाम

इंटरमीडिएट में 92.75 %और हाइस्कूल में 91.22 % परिणाम रहा हैँ। इंटर में सोनाली 88% और नेहा 80 % अंक लाकर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। वही हाई स्कूल में शाम्भवी के 85% और सिद्धांत 83% प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

जनता इंटर कॉलेज चमकोट खाल का परिणाम

इंटरमीडिएट में 83 %और हाई स्कूल में 81 % परिणाम रहा हैँ। इंटर में संजना 74% और साक्षी 72.40 % अंक लाकर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। वही हाई स्कूल में अभियांशु रावत के 61% के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

राजकीय इंटर कॉलेज हीराखाल का परिणाम

इंटरमीडिएट में 94.74 %और हाइस्कूल में 82.60% परिणाम रहा हैँ।

इंटर में 84.60 % नेहा जोशी प्रथम रही वही हाइस्कूल में आशा 73.20% के साथ प्रथम स्थान पर रही।

राजकीय इंटर कॉलेज बंचूरी का परिणाम

इंटरमीडिएट में 97.93 %और हाईस्कूल में 93.75% परिणाम रहा हैँ।

इंटरमीडिएट में दीपांशु गुसाईं 91.2% प्रथम और अनुराग लखेड़ा 85.6% के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

हाईस्कूल में मीनाक्षी 76.4% प्रथम और आरुषि नेगी 76% आरुषि द्वितीय रही ।

राजकीय इंटर कॉलेज मोहनचट्टी का परिणाम

इंटरमीडिएट में 90.66 %और हाईस्कूल में 94.59% परिणाम रहा हैँ।

इंटरमीडिएट में अंकिता 79.50% प्रथम और साक्षी 70.80% के साथ दूसरे स्थान पर रही ।

हाईस्कूल में काजल 81.2% प्रथम और प्रियांशी 75% द्वितीय रही।

जनता इंटर कॉलेज बुधोली का परिणाम।

इंटरमीडिएट में 94.87 %और हाई स्कूल में 96.29 % परिणाम रहा हैँ।

इंटर में शिवानी 72% और सुहानी 69.20 % अंक लाकर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। वही हाई स्कूल में सुहानी के 68% और आँचल नेगी 67.80% प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही ।

जनता इंटर कॉलेज नीलकंठ का परिणाम।

इंटरमीडिएट में 83.30 %और हाई स्कूल में 85 % परिणाम रहा हैँ।

इंटर में पायल नेगी 75% और हिमांशी 71.40 % अंक लाकर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। वही हाई स्कूल में अम्बिका 87% और हिमांशी 80 % प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही ।

राजकीय शिव दयाल गिरी इंटर कॉलेज दिउली का परिणाम।

इंटरमीडिएट में 91.35 %और हाई स्कूल में 98.32 परिणाम रहा हैँ।

इंटर में मीनाक्षी बडोला 74 % और तनिष्का 73.80% अंक लाकर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। वही हाई स्कूल अंशिका 87.2 % और सूजल भंडारी 85.2 % प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही ।

राजकीय इंटर कॉलेज गंगाभोग पुर का परिणाम।

इंटरमीडिएट में 94 %और हाई स्कूल में शत प्रतिशत परिणाम रहा हैँ।

इंटर में राकेश पटेल 81% और निशा 81% अंक लाकर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। वही हाई स्कूल में प्रियांशु रावत 88% और शीतल 86% प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही ।

ad12

हाईस्कूल अमोला का शतप्रतिशत रहा हैँ, जिसमें सपना के 78.40 के साथ प्रथम और आदित्य अमोली 76.60% के साथ दूसरे स्थान पर रहा। वहीं हाइस्कूल काण्डाखाल और तिलधार खाल का परिणाम की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई हैँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *