New Garhwali Film : 30 मई से ऋषिकेश में गढ़वाली फिल्म ” द्वी होला जब साथ “|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस New Garhwali Film : ऋषिकेश। देवभूमि उत्तराखंड की सैन्य परंपरा और सांस्कृतिक विरासत पर आधारित गढ़वाली फ़िल्म ’द्वी होला जब साथ’ 30 मई से ऋषिकेश के रामा पैलेस में रोजाना एक शो सुबह 10ः30 बजे प्रदर्शित होगी। ऋषिकेश में आज फिल्म के पोस्टर का लोकार्पण किया गया।

बुधवार को दूनमार्ग स्थित अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा कार्यालय में महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे नेगी, फिल्म निर्देशक रवि दीप, सृजनात्मक निर्देशक अमित दीक्षित, संवाद निर्देशक शोभना रावत स्वामी, अभिनेता रोशन उपाध्यय, समाजसेवी गणेश बिजल्वाण ने फिल्म के पोस्टर का लोकार्पण किया।

मुंबई के प्रोडक्शन हाउस डीप विजन के बैनर तले निर्मित गढ़वाली फिल्म ‘द्वी होला जब साथ’ के निर्देशक अमित दीक्षित ने बताया कि उत्तराखंड देश-विदेश के फिल्म निर्माता के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बन गया है। अब बॉलीवुड और अन्य फिल्म कंपनियां भी क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में उतर रही हैं। डीप विजन ने गढ़वाली भाषा की फिल्म ’द्वी होला जब साथ’ का निर्माण किया है।

उन्होंने बताया कि फिल्म को देहरादून, गाजियाबाद और कोटद्वार में दर्शकों से सराहना मिली है। बताया कि शुक्रवार 30 मई से दर्शक ऋषिकेश में भी फिल्म को रामा पैलेस में देख सकेंगे। रवि दीप के निर्देशन और लेखन को अभिनेता मनीष डिमरी, अभिनेत्री कल्याणी गंगोला, अमित भट्ट, अंकिता परिहार, रिया शर्मा, विमल उनियाल, रमेश रावत, रिहान शर्मा, बाल कलाकार आरव बिजल्वाण ने परदे पर उतारा है।

ad12

डॉ राजे नेगी ने कहा कि मौजूदा समय मे आंचलिक फिल्मों को राज्य सरकार से भरपूर सहयोग मिल रहा है। लेकिन प्रदेश में सिनेमाघरों की भारी कमी से दर्शक फिंल्म नहीं देख पा रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों में कम से कम लोगों को सिनेमा हॉल तक आना चाहिए। मौके पर राहुल शर्मा, प्रकाश पेटवाल, रिहान शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *