Doon Samachar….बिल्डिंग के धीमे निर्माण पर DM नाराज|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को सभी प्रोजेक्ट गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान डीएम सविन बंसल ने देहरादून में उत्तराखंड की पहली इंटीग्रेटेड ग्रीन बिल्डिंग निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि कार्यदायी संस्था साइट पर पर्याप्त मैन पावर, मशीनरी और मैटेरियल के साथ निर्माण कार्यों में तेजी लाए। साथ ही कंक्रीट प्लांट की परमिशन के लिए तत्काल सभी औपचारिकताएं पूरी करे।

डीएम ने निर्देश दिए कि लोक संस्कृति व पारंपरिक शैली में निर्माणाधीन दिलाराम चौक, कुठाल गेट, घंटाघर, साईं मंदिर चौक चौराहों पर मानसून से पहले सिविल वर्क पूरे किए जाएं। शहर में यातायात प्रबंधन के लिए महाराणा प्रताप, आईटी पार्क, नालापानी, मोथरोवाला, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा, प्रेम नगर, सुद्वौवाला, धूलकोट तिराहा, रांगडवाला तिराहा, सेलाकुई बाजार तिराहा एवं डाक पत्थर सहित सभी 11 चौक चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने का कार्य जल्द करें।

उन्होंने आईएसबीटी में ड्रेनेज सिस्टम के तहत आरसीसी पाइप इंस्टॉलेशन, चैंबर निर्माण को 05 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। आईएसबीटी में चन्द्रबनी साइट वाले ड्रेनेज क्लीनिंग के लिए नगर निगम को स्थलीय निरीक्षण करने और मानसून से पहले ड्रेनेज की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रिंस चौक पर अवशेष सीवर मेनहोल निर्माण एवं कनेक्टिविटी ना होने के कारण ओवरफ्लो की स्थिति के निस्तारण के लिए विभागों को त्वरित कार्रवाई करने को कहा।

इस दौरान डीएम ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सभी कैमरों की समीक्षा भी की। बताया गया कि प्रमुख चौराहों पर लगे 150 सीसीटीवी कैमरे स्मार्ट कंट्रोल रूम से इंटीग्रेट किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि दून इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से जुड़े लाइव कैमरा केबल व बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने वाले विभाग को चिन्हित किया जाए।

ad12

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसीईओ तीर्थ पाल सिंह, फाइनेंस एवं वित्त नियंत्रक मनोज कुमार पांडेय, एजीएम कृष्ण पल्लव चमोला, एजीएम फाइनेंस संध्या बिजलवाण, एजीएम आईटी मनवीर जोशी, पीआईयू प्रवीण कुश, ईई सीपीडब्लूडी संजय डंडरियाल, एई डीएससीएल आशीष मिश्रा, बीएसएनएल राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *