Haridwar..और जब इस ” गुत्थी ” ने किया हंसा-हंसाकर लोटपोट| विकास झा की Report

Share this news

CITY LIVE TODAY. MEDIA HOUSE

अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2023 शून्य से शिखर तक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आचार्य अनुरागी, इंटरनेशनल योगा एवं म्यूजिक टीचर, शिवम सडाना इंटरनेशनल सिंगर एंड रैपर, डॉक्टर प्रिया अहूजा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड योगा, डॉ अयनजीत सेन डिजिटल गुरु बॉलीवुड प्रोड्यूसर एंड डायरेक्टर, आरजे गुथी कॉमेडियन को सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित होने वालों में रूपल अरोड़ा शिक्षक, किन्नर अखाड़ा श्री 1008 महामंडलेश्वर पवित्रा मां के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक परशुराम अखाड़ा, शशांक सिखौला, डा एमआर शर्मा वेद, विभाष सिन्हा वरिष्ठ नितिन गौतम, गंगा सभा अध्यक्ष एवं शासकीय मान्यता प्राप्त पत्रकार विकास कुमार झा को सम्मानित किया गया। इनके साथ राज्य स्तर पर नूपुर गोयल अचीवर होम स्कूल (टॉपर), अभिषेक सोम दून कैंब्रिज स्कूल (टॉपर), रितु अल खानिया (टॉपर), शिवांगी श्रीवास्तव (टॉपर), केसरी भट्ट (टॉपर) को बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले पत्रकारों में मनीषा सूरी, सचिन तिवारी, तनवीर अली. नृत्य कला में दीपमाला, रिधि श्री, उदिति दुबे, रवि थापा, शाहिद, अनुराग, ईशा वर्मा, छवि प्रदर्शन में प्रीति धमा मॉडल,सैम क्षेत्री मॉडल, गायक रविंद्र किशोर, अनन्या भटनागर के साथ पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय, व्योम फाउंडेशन के संस्थापक विभाष मिश्रा, रविकांत बंधु डा भीमराव अंबेडकर शिक्षा सहभागिता भेल, छाया पांडे समाजसेविका दिल्ली, पुलिस प्रशासन से जयपाल सिंह, मुकेश डिमरी, मार्शल आर्ट में अमित कुमार चौधरी, योगा में शूसथाक खेवडीया के सम्मानित किया गया ।

वही बाबा हठयोगी, जगदीश लाल पाहवा, पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी, डॉ महेंद्र सिंह राणा, संजीव चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोगों को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कॉमेडियन जूनियर गुत्थी एवं राधा कृष्ण की झांकी सहित अन्य कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थितजनों मन मोह लिया।

ad12

इस मौके पर कार्तिक कुमार चेयरमैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य सदैव सामाजिक स्तर पर कार्य करने का रहा है जिसमें जिस भी व्यक्ति ने समाजिक एवं शिक्षा, प्रशासनिक, विभिन्न अलग-अलग क्षेत्रों में हमारे भारतवर्ष का नाम कडे परिश्रम के साथ रोशन किया है उन सभी व्यक्तियों को हमारे द्वारा हर साल अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाता है हम सभी का कर्तव्य सुंदर कार्यों को प्रोत्साहन देना है । भविष्य में भी कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा जो लोग इस वर्ष छूट गए हैं उनका अगले वर्ष सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ नरेश मोहन एवं मलकीत रौथान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *