Uttarakhand News…गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा 22 को नरेंद्रनगर से होगी शुरू|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-

Badrinath Dham Yatra 2025 : देहरादून। बदरीनाथ में भगवान बदरी विशाल के अभिषेक के लिए प्रयुक्त होने वाले तिलों के तेल का कलश (गाडू घड़ा) यात्रा का शुभारंभ 22 अप्रैल को नरेंद्रनगर से होगा। इसी दिन शाम को तेलकलश यात्रा बीकेटीसी की ऋषिकेश स्थित चेला चेतराम धर्मशाला में पहुंचेगी।

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने यह जानकारी दी। बताया कि डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि गाडू घड़ा लेकर डिम्मर से 21 अप्रैल शाम ऋषिकेश और 22 अप्रैल की सुबह को नरेंद्रनगर स्थित राज दरबार पहुंचेगे। जहां रानी माला राज्यलक्ष्मी शाह के साथ सुहागिन महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर परंपरागत रूप से तिलों के तेल पिरोकर चांदी के घड़े में रखेंगे। इसी दिन शाम को राजा मनुजयेंद्र शाह तेल कलश यात्रा को बदरीनाथ धाम के लिए रवाना करेंगे।

गौड़ ने बताया कि 23 अप्रैल को ऋषिकेश में रेलवे रोड स्थित बीकेटीसी की चेला चेतराम धर्मशाला में गाडू घडा की पूजा-अर्चना होगी। दोपहर तक श्रद्धालु दर्शन के साथ ही प्रसाद ग्रहण करेंगे। शाम को कलश यात्रा रात्रि विश्राम के लिए मुनिकीरेती शत्रुघ्न मंदिर रवाना होगी। यहां से 24 अप्रैल की सुबह कलश यात्रा श्रीनगर और 25 अप्रैल को लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर गांव पहुंचेगी।

डॉ गौड़. ने बताया कि डिम्मर से यह यात्रा 30 अप्रैल को गरूड़ गंगा पाखी पहुंचेगी। 01 मई को नृसिंह मंदिर जोशीमठ, 02 मई को गाडू घड़ा यात्रा आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी के साथ योगबदरी पांडुकेश्वर में प्रवास करेगी। 03 मई को देव डोलियां पांडुकेश्वर से श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी, गाडू घड़ा, आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी के साथ रावल बदरीनाथ धाम पहुंचेगे।

ad12

रविवार 4 मई को प्रातः 6 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 2 मई को खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *