Sharnagar Garhwal News…मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को मिलेगा बेहतर माहौल|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

श्रीनगर गढ़वाल। वीर चंद्रसिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में मंगलवार को एमबीबीएस छात्रों के वार्षिक उत्सव “ज़ील-2025” का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से चार चांद लगा दिए।

कार्यक्रम में मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार मेडिकल शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनके शिक्षा और व्यक्तित्व विकास में निखार आएगा।

मंत्री ने घोषणा की कि अब राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों की लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रहेंगी, ताकि छात्र अपनी सुविधा अनुसार अध्ययन कर सकें। इसके साथ ही प्रत्येक हॉस्टल में सुविधायुक्त रीडिंग रूम बनाए जाएंगे, जहां विद्यार्थियों को शांत और अनुकूल अध्ययन वातावरण मिलेगा।

डॉ. रावत ने बताया कि प्रदेश के मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों में जल्द ही “ई-ग्रंथालय” की स्थापना की जाएगी, जिससे छात्रों को डिजिटल संसाधनों तक आसान पहुंच मिलेगी। इसके अलावा प्रत्येक कॉलेज को 15 प्रकार की खेल सामग्रियां वितरित की जाएंगी, ताकि छात्र शिक्षा के साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही अंतर-महाविद्यालयीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसका ग्रैंड फिनाले एम्स ऋषिकेश में होगा। इससे पूर्व मंत्री ने कॉलेज परिसर में दो बालिका छात्रावासों के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास और बेस अस्पताल श्रीनगर में इमरजेंसी ओटी व ऑब्स एंड गायनी ओटी का लोकार्पण किया।

ad12

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, सीएमओ डॉ. शिव मोहन शुक्ला, एमएस डॉ. राकेश रावत, सीएमएस डॉ. विमल गुंसाई आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *