Garhwal News….2 गति बैशाख @ प्रसिद्ध एकेश्वर कौथिग शुरू| ” छिलबट ” ने खूब हंसासा| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जगमोहन डांगी, एकेश्वर

चौबट्टाखाल एकेश्वर 2 गति बैशाख महीने में लगने वाले दो दिवसीय प्रसिद्ध एकेश्वर कौथिग का विधिवत शुभारंभ हुआ।
दो दिवसीय मेले के प्रथम दिवस में मेला समिति के सदस्यों द्वारा मनोकामना सिद्धपीठ एकेश्वर महादेव की पूजा अर्चना के बाद मेले का शुभारंभ किया गया।


इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आरती नेगी जिला पंचायत सदस्य चैदार दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मेले के प्रथम दिवस में 40 ग्राम सभाओं के महिला मंगल दल एवं स्वयं सहायता समूहों के अलावा राइका एकेश्वर छात्र छात्राओं द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही पारंपरिक परिधानों में सुंदर सुंदर झांकी एवं लोक नृत्य की प्रतियोगिताओं का प्रस्तुतियां दी गई जिसमें निर्णयक मंडल की भूमिका में आशीष नेगी,नरेश सुंदरियाल, सरिता जोशी, एवं मनोज भट्ट गढ़वाली द्वारा किया गया।

आरती नेगी ने कहा कि हमारा प्रयास लोक संस्कृति एवं लोक पारंपरा का संरक्षण होना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रमों से ही नवीन पीढ़ी को अपनी संस्कृति के जड़ों को जुड़ने और समझने का असवर मिलता है। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील रावत, प्रकाश जदली, पंकज पोखरियाल एकेश्वर महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष कुलदीप किशोर जोशी,तेजपाल सिंह पंवार,अशोक पुंडीर,हरीश बडोला सहित अनेक लोग गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गणेश खुगशाल गणी द्वारा किया गया।

छिलबट ने खूब गुदगुदाया

मेले में हास्य कलाकार संदीप ने अपने चुटकुलों से लोगो का मनोरंजन किया। उन्होंने पहाड़ में फैली कुरीतियों पर अपने व्यंग्य से कटाक्ष किया।

हेमा करासी और सौरभ मैठाणी देंगे प्रस्तुति
एकेश्वर कौथिग के समापन दिवस में प्रसिद्ध जागर गायिका हेमा नेगी कराशि ओर लोक गायक सौरभ मैठाणी अपनी प्रस्तुति देंगे।

ad12


कल की जागर गायिका हिमा नेगी करासी एवं सौरभ मैठाणी की प्रस्तुतियां होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *