Uttarakhand News…सोलर लाइट्स से जगमगाएंगी गांवों की गलियां….400 सोलर लाइट्स बांटी।Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने टीएचडीसी के सीएसआर फंड से विधानसभा क्षेत्र की 16 ग्रामसभाओं के लिए 400 सोलर लाइटें वितरित की।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल ने हरिपुरकलां, भट्टोवाला, खैरीकला, छिद्दरवाला, गढ़ी मयचक, जोगीवाला माफी, चकजोगीवाला, भल्लाफॉर्म, खदरी, गुमानीवाला, असेना डोबरा, सिंराई, प्रतीतनगर, गौहरीमाफी, खांड गांव, खैरी खुर्द, साहबनगर आदि के जनप्रतिनिधियों को 400 सोलर लाइट्स बांटी।

अग्रवाल ने कहा कि जहां अंधेरा है, वहां सबसे पहले लाइट्स लगाई जाएगी। कहा कि लाइट्स के लगने से रात्रि में आवागमन सुगम्य होगा और जंगली जानवरों पर नजर भी रखी जा सकेगी। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा का विकास उनकी प्राथमिकता है, यहां की जनता उनका परिवार है।

ad12

मौके पर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल, बबीता रावत, अंजना चौहान, रविंद्र रमोला, हरपाल राणा, राजेश जुगलान, गणेश रावत, अनीता तिवारी, ऊषा जोशी, रेखा चौबे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *