Uttarakhand…‘धारी देवी जौंला’ रिलीज ….गढ़वाली भजन…Release..|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
Rishikesh News : ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा कार्यालय में चैत्र नवरात्रि पर एके गढ़वाली म्यूजिक की ओर से निर्मित गढ़वाली भजन ‘धारी देवी जौंला’ को रिलीज किया गया।

देहरादून मार्ग स्थिति कार्यालय में महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे नेगी, सभासद गजेंद्र सजवाण, गायक विनोद बिजल्वाण, समाजसेवी राजपाल राणा ने अमन खरोला और तनीषा रावत के गढ़वाली भजन ‘धारी देवी जौंला’ का लोकार्पण किया।
गायक अमन खरोला ने बताया कि भजन के वीडियो का फिल्मांकन धारी देवी मंदिर और आसपास के इलाके में की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले मां सुरकंडा, मां चन्द्रबदनी, ओणेश्वर महादेव, मां राजराजेश्वरी देवी के उनके भजनों को खूब पसंद किया गया है।
महासभा अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने चैत्र नवरात्रि पर गायक अमन खरोला और टीम को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। बताया कि भजन का म्यूजिक नीरज उनियाल ने तैयार किया है। कैमरामैन पंकज नेगी है। मौके पर शुभम सेमवाल, आकाशदीप बिष्ट, मनोज नेगी आदि मौजूद रहे।