Dehradun News…डॉ. सर्वानंद नौटियाल का भावपूर्ण स्मरण |Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
Dehradun News : देहरादून। दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर के सभागार में आयोजित समारोह में उत्तराखंड के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. सर्वानंद नौटियाल को श्रद्धा के साथ याद किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद सच्चिदानंद नैनवाल और कल्पेश्वरी नैनवाल की संपादित पुस्तक “मानवीय चिकित्सक सर्वानंद नौटियाल“ का विमोचन भी किया गया।

शिक्षाविद सच्चिदानंद नैनवाल और कल्पेश्वरी नैनवाल द्वारा आयोजित समारोह में दून के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. जयंती प्रसाद नवानी मुख्य अतिथि थे। समारोह की अध्यक्षता डॉ. सुशील कुमार बहुगुणा ने की। डॉ. नवानी ने डॉ. नौटियाल को बेहद संवेदनशील अपनी जड़ों से जुड़ा चिकित्सक बताया। कहा कि उनकी सेवाओं को लंबे समय तक याद किया जाएगा। संस्मरण में कहा कि ऐसे चिकित्सक आज के दौर में ज्यादा प्रासंगिक हैं जो अपने सुख को त्याग कर पीड़ित मानवता की सेवा को प्राथमिकता देते हैं।
डॉ. सुशील बहुगुणा ने डॉ. नौटियाल की योग्यता की प्रशंसा की, कहा कि सेवा को ही परम धर्म मानने वाले डॉ. नौटियाल का नाम एक प्रकाश स्तंभ की तरह है। इससे पूर्व शिक्षाविद सच्चिदानंद नैनवाल ने डॉ. नौटियाल के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता और वायुसेना के अवकाश प्राप्त अधिकारी योगेश्वर प्रसाद नैनवाल ने भगवद्गीता और उपनिषदों के उद्धरण देते हुए डॉ. सर्वानंद नौटियाल को निष्काम कर्मयोगी निरूपित किया, कहा कि आज समाज को ऐसे सेवाभावी लोगों की पहले से कहीं अधिक जरूरत है। सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक गीता प्रसाद नैनवाल, भारतीय सूचना सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी धूम सिंह रावत ने उन्हें उदार मानव बताया।
मेघदूत नाट्य संस्था के संस्थापक एस.पी. ममगाईं ने कहा कि डॉ. नौटियाल अपने पेशे के प्रति जितना समर्पित थे, उतने ही संस्कृति के प्रति भी संवेदनशील थे। यही कारण था कि करीब दो दशक से अधिक समय तक वे मेघदूत नाट्य संस्था के कोषाध्यक्ष पद का निर्वहन करते रहे। 20 अप्रैल 2023 को उनके निधन से मेघदूत संस्था को अपूरणीय क्षति पहुंची है। उन्होंने डॉ. नौटियाल के साथ कई संस्मरण भी साझा किए।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक विनोद उनियाल, डॉ. चंदोला, रंगकर्मी और रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी उत्तम बन्दूनी, चंद्रशेखर तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शास्त्री आदि मौजूद रहे।