ठंडे पड़े बाजार पर धीरे-धीरे आने लगा करंट | सैलानियों की होने लगी आवक | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, भगवान सिंह रावत, ऋषिकेश
कारोना कर्फ्यू में मिली छूट के बाद उत्तराखण्ड के पहाड़ और ऋषिकेश, देहरादून, नैनीताल जैसे पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार होने लगे हैं। विशेषकर शनिवार और रविवार को सैलानियों की ठीक-ठाक आवक हो रही है। इससे ठंडे पड़े बाजार पर करंट आने लगा है। इससे व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। सबकुछ ऐसा ही चलता रहा तो बाजार गुले-गुलजार होने की उम्मीद की जा सकती है।
कोविड-संक्रमण काल ने बाजार व व्यापार की कमर तोड़कर रख दी है। मंदी के दौरे से गुजर से व्यापारी खासे परेशान हैं। कोविड संक्रमण के चलते पाबंदियों के चलते उत्तराखंड के पर्यटक स्थल बीरांन हो गये और व्यापार चैपट हो रखा है।

पहली लहर थमने के बाद उम्मीद जगी ही थी कि कोविड की दूसरी लहर ने निराश व हताश कर दिया। उत्तराखंड में दूसरी लहर के कमजोर होने के चलते ढील के मिलने पर पर्यटकों की चहल-कदमी भी पर्यटन स्थल स्थलों की ओर होने लगी है। इन दिनों पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की आवक बढ़ रही है। शनिवार व रविवार को सैलानियों की आवक राहत की सांस ले रही है।
जरा संभलकर
पर्यटकों की आवक ने व्यापारियों की चिंता को थोड़ा से कम कर दिया है लेकिन सैलानी कभी-कभी और कहीं-कहीं जरा सा ठीक नहीं हैंै। कई जगहों पर सैलानी हुडदंग करते हुये भी नजर आ रहे हैं। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। बहरहाल, सैलानियों की आवक ऐसी ही बनी रहे और बाजार गुलजार हो।