Laldhang News…जूनियर हाईस्कूल गैंडीखाता हरिद्वार, अंश, आरती व आंचल ने किया टाॅप| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग

सत्य प्रकाश गुप्ता सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल गैंडीखाता हरिद्वार का सत्र 2024-25का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। जिसमें विद्यालय का शत-प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए जिसमें पूर्व प्राथमिक वर्ग में भैया अंश रतूड़ी, प्राथमिक वर्ग में बहिन आरती बर्तवाल, जूनियर वर्ग में आंचल बर्तवाल ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मोहन चंद हथेली पूर्व

ad12

प्रधानाचार्य लाला ओमप्रकाश कन्या इंटर कालेज,श्री चेतराम नायक सेवा निवृत्त अध्यापक विशिष्ट अतिथि,रहे कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वामी अन्नतान्नद जी महाराज प्रबंधक श्री कृष्णा मन देशी गौशाला, विद्यालय के प्रबंधक श्री जब्बर सिंह बिष्ट, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मंत्री प्रसाद उनियाल जी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रों को पुरस्कार वितरित किए।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त आचार्य परिवार तथा सैकड़ों अभिभावकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *