Uttarakhand…..ऐसा कुछ न करें जिससे प्रदेश का माहौल खराब होः प्रेमचंद|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। एक दिन पहले उत्तराखंड मंत्रिमंडल से इस्तीफे के बाद क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल आज ऋषिकेश लौटे। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ ही वह भी भावुक हो गए। अग्रवाल ने सभी से सौहार्द बनाए रखने और किसी भी तरह का प्रदर्शन नहीं करने की अपील की।

सोमवार सुबह करीब 11 बजे विधायक अग्रवाल कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। यहां वरिष्ठ नेत्री पुष्पा ध्यानी ने कहा कि हमारे विधायक के खिलाफ गलत माहौल बनाकर दुष्प्रचार किया गया। जिसके चलते उन्हें मंत्री पद त्यागना पड़ा। कहा कि मगर अग्रवाल सदैव हमारे प्रेरणास्त्रोत रहेंगे।

मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल, सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार और सुरेंद्र बिष्ट ने कहा कि ऋषिकेश से मंत्री पद पर रहना हमारे लिए सौभाग्य की बात थी। ऋषिकेश का चहुंमुखी विकास हो रहा था। मगर, कुछ लोगों ने ऐसा माहौल तैयार किया जिस कारण अग्रवाल को मंत्री पद छोड़ना पड़ा।

विधायक अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के दौरान उनकी भूमिका भी आंदोलनकारी के रूप में रही। मगर, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी बातों को तोड़मरोड़ कर सोशल मीडिया में रखा गया। इस बात का विरोध करने वालों पर अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी की गई।

उन्होंने कहा कि उनका जीवन अब समाजसेवा और उत्तराखंड को विकास के रास्ते पर ले जाने की दिशा में ही बीतेगा। अपील की कि आपसी सौहार्द बनाए रखें। किसी के साथ भी गलत व्यवहार न करें। सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने से बचे और ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिससे अराजकता और प्रदेश का माहौल खराब हो।

ad12

मौके पर मेयर शंभू पासवान, सुरेंद्र कुमार, सुमित पंवार, सुरेंद्र बिष्ट, दिनेश सती, सोबन कैंतुरा, कविता शाह, मनोज ध्यानी, कमला नेगी, समा पंवार, अनिता राणा, पुनीता भंडारी, राजवीर रावत, गणेश रावत, गोविंद रावत, दिनेश बिष्ट, बृजमोहन मनोड़ी, सुमित थपलियाल, अनिता तिवाड़ी, संजीव सिलस्वाल, निर्मला उनियाल, पूनम डोभाल, रिंकी राणा, सुमन रावत, पिंकी धस्माना, योगेश मालियान, राजेंद्र बिजल्वाण, जयेश राणा, दिनेश रावत, विमल नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *