CM के निजी आवास पर भी लगा स्मार्ट मीटर|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

खटीमा। उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर स्थापना के क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तराई नगला स्थित निजी आवास पर उत्तराखंड पावर कारपोरेशन ने स्मार्ट मीटर लगाया है। इस दौरान मौके पर सीएम ने अधिकारियों से स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी हासिल की गई।

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आरडीएसएस के अंतर्गत प्रदेशभर में स्मार्ट मीटर की स्थापना का कार्य गतिमान हैं। योजना के तहत राज्यभर में 15.87 लाख उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर की स्थापना और परिवर्तकों व फीडर्स पर भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। यह योजना पूरे देश में चल रही है। कई राज्यों में लाखों स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

शनिवार को यूपीसीएल की टीम ने तराई नगला स्थित मुख्यमंत्री के निजी आवास पर भी स्मार्ट मीटर स्थापित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्मार्ट मीटर कार्यप्रणाली, किस प्रकार ऑनलाइन डाटा मोबाइल पर देखा जा सकता है आदि की जानकारी हासिल की।

यूपीसीएल के अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा स्मार्ट मीटर की तकनीक की सराहना की गई। बताया कि स्मार्ट मीटर की स्थापना सभी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लाभप्रद होगी। यह पहल प्रदेश के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को भी अपने घरों पर अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाने के लिए प्रेरित करेगा।

ad12

वहीं, सीएम धामी ने विभागीय अधिकारियों को आमजन को स्मार्ट मीटर की विशेषताएं बताने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। मौके पर जिलाधिकारी उधमसिंह नगर नितिन भदौरिया भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *