Pauri News…भालू के हमले में बुजुर्ग की मौत|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के बीरोंखाल से बुरी खबर है। यहां भालू ने बकरियां चरा रहे बुजुर्ग पर किया हमला कर दिया।
घटना में बुजुर्ग की मौत होने की खबर है।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि घटना ग्राम सभा बिरगणा के गांव तोल्यूं में रविवार सुबह करीब 10 बजे की है। बलबीर सिंह(74) घर से करीब 200 मीटर के फासले पर गदेरे में बकरियां चराने गए थे। वन विभाग पोखड़ा की दीवा रेंज के जंगल से आए भालू ने बलवीर सिंह पर अचानक हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि बलबीर सिंह ने काफी चीख-पुकार की। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते, तब तक बलवीर सिंह की सांसें थम चुकी थीं।