श्रीदेव सुमन की जयंती पर रक्तदान| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
Rishikesh News : ऋषिकेश। टिहरी राजशाही के विरूद्ध क्रांति का आगाज करने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जयंती पर दैणी स्वयंसेवी संस्था ने विचार गोष्ठी और रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

मुनिकीरेती स्थित गंगा रिजार्ट में आयोजित विचार गोष्ठी व रक्तदान शिविर का शुभारंभ पालिकाअध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, दैणी स्वयंसेवी संस्था की मंजू बहुगुणा, सुनीता नौटियाल, ज्योति उनियाल ने किया। पालिकाध्यक्ष बिजल्वाण ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए श्रीदेव सुमन जैसा व्यक्तित्व होना जरूरी है। टिहरी जनक्रांति में राजशाही के अत्याचारों से समाज को मुक्ति दिलाने का सुमन ने रास्ता प्रशस्त किया, जिसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।

इस दौरान रक्तदान शिविर में 60 लोगों ने पंजीकरण कराया। जिनसे 57 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। वहीं गोष्ठी के समापन पर श्रीलंका में कराटे चैंपियनशिप में रजत विजेता सार्थक सेमवाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु बिजल्वाण ने किया।

ad12

मौके पर शूरवीर सिंह चौहान, भगवती प्रसाद उनियाल, गुरू प्रसाद बिजल्वाण, हृदयराम सेमवाल, जबर सिंह पंवार, खुशहाल सिंह राणा, गोपाल दत्त खंडूड़ी, सत्येंद्र रावत, गौरा सिंह पोखरियाल, देवेंद्र जोशी, पूर्णानंद बहगुणा, शंकर दत्त पैन्यूली, सभासद निशा नेगी, स्वाति पोखरियाल, रेखा पैन्यूली, बृजेश गिरी, मधु बिजलवान, इंदिरा आर्य, मधु रतूड़ी, किरण महिंद्र, ममता पैन्यूली, पुष्पा बिजल्वाण, पूनम रावत, सुषमा नौटियाल, सरस्वती रावत, सत्यभामा बहुगुणा, उमा बिजल्वाण, किरन पैन्यूली, प्रमिला पैन्यूली, अनीता पैन्यूली, पूनम बृजेश गिरी, पदमा सेमवाल, शैला खंडूरी, संगीता उनियाल, उर्मिला ममगाईं, कविता बहुगुणा, निशा, मेघ सिंह चौहान, राजेश रावत, प्रमोद पुंडीर, अनिल राणा, सुधीर रावत, मोहित चौहान, गब्बर कैंतुरा, धीरज चौहान, मुकेश चौहान, गणेश चौहान, रोहित चौहान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *