Laldhang….. ” जनजातीय गौरव वर्ष “…सामुदायिक विकास को बढ़ाने पर Focus| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा-लालढांग
जनजातीय गौरव वर्ष के उपलक्ष्य में ओएनजीसी तेल भवन, देहरादून ने अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) पहल के तहत मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था के सहयोग से एक विशेष सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शिक्षा और सामुदायिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत लालढांग, हरिद्वार स्थित राजकीय आश्रम पद्धति बालक विद्यालय को 2 टेबल, 10 कुर्सियां, पुस्तकें और 2 लाइब्रेरी अलमारी प्रदान की गईं। इन सामग्रियों को मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय को सौंपा गया। यह सहयोग न केवल छात्रों के लिए एक बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने में मदद करेगा बल्कि उनके शैक्षणिक विकास को भी सुदृढ़ करेगा। विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम लोक गीत एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए.

विद्यालय की प्रधानाचार्य कुमारी गरिमा मिश्र ने ओएनजीसी और मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ष्जनजातीय गौरव वर्ष के इस विशेष अवसर पर हमें ओएनजीसी का जो सहयोग प्राप्त हुआ है, वह हमारे छात्रों और शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक है। यह योगदान हमारे विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को एक नई दिशा देगा।

ओएनजीसी के सीएसआर विभाग के प्रतिनिधियों ने कहा, ष्जनजातीय गौरव वर्ष के अवसर पर यह हमारा प्रयास है कि शिक्षा के माध्यम से समाज के जनजातीय वर्गों को सशक्त बनाया जाए। यह पहल ओएनजीसी की सामाजिक प्रतिबद्धता का हिस्सा है, और हम भविष्य में भी ऐसे कार्यों को बढ़ावा देते रहेंगे।
संस्था की निदेशक श्रीमति प्रगति सडाना द्वारा कहा गया कि यह कार्यक्रम जनजातीय गौरव और सामुदायिक उत्थान के संदेश को बल प्रदान करने वाला रहा। इस अवसर पर शिक्षा, समानता और विकास के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा दी गई।
आज के इस कार्यक्रम में राजकीय आश्रम पद्धति बालक ध् बालिका विद्यालय, लालढांग ,हरिद्वार की प्रधानाचार्य कु० गरिमा मिश्र जी, हिमालय बुक्सा आदिम जनजाति उत्थान समिति, हरिद्वार के अध्यक्ष श्री विजेंद्र कुमार जी, उपाध्यक्ष श्री क्षितिज कुमार जी, सचिव श्री अनिल कुमार जी, कोषाध्यक्ष श्री चंद्र मोहन जी संगठन सचिव श्री गजेंद्र सिंह जी, संरक्षक श्री कमल सिंह जी, मीडिया प्रभारी श्री पुनीत कुमार, कुनाल जी, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत लालढांग श्री खेम सिंह जी, ग्राम प्रधान कटेबड लालढांग कुमारी रेखा जी,
एवं ग्राम प्रधान लालढांग श्री दिनेश कर्णवाल जी तथा शैलेंद्र पाठक जी, हुकुम सिंह जी , महानंद जी, आशा नेत्री प्रभा जी, मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रगति सडाना , एवं रवीश पंवार तथा श्री संजय अग्रवाल पत्रकार महोदय मौजूद रहे।