Garhwal News…ग्वीन छोटा में भी आन-बान-शान से फहराया तिरंगा| कमल उनियाल की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-गढ़वाल-कमल उनियाल
गणतंत्र दिवस प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गया यह कार्य क्रम विकास खंड से लेकर गाँव गाँव तक मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व पर गौरव सेनानियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

इस पावन अवसर पर पौड़ी जिला के विकास खंड द्वारीखाल के निकटवर्ती गाँव ग्वीन छोटा स्वतंत्रता सेनानीयो का गाँव रहा है। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय अमर सिंह, स्वर्गीय गंगा सिह, स्वर्गीय हीरा सिंह, स्वर्गीय मुकुन्द सिह, स्वर्गीय मथुरा सिह रावत ने देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित किया।

इस पावन अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मुकुन्द सिह रावत के पौत्र सेवानिवृत्त सूबेदार सुरेन्द्र सिंह रावत और सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर बीरेन्द्र रावत तथा स्वर्गीय हीरा सिंह रावत के पौत्र आनन्द रावत ने पंचायत भवन ग्वीन छोटा में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडा रोहण किया।
इस अवसर पर सूबेदार मेजर बीरेन्द्र रावत ने कहा हमे अपने पूर्वजो के आदर्शो पर चलकर, आपसी मतभेद भुलाकर अपने गाँव का विकास करना होगा। इस दौरान ग्राम प्रधान कल्याण सिह, ग्रामीण पत्रकार कमल उनियाल, महेन्द्र रावत प्रदीप सिह, शकुन्तला देवी, जानकी देवी, भरतलाल, साबा देवी, ममता देवी, सूरमान सिह, दलवीर सिह, सहित समस्त ग्रामवासीयो ने शिरकत की।