Nikay Election…मेयर के लिए कांग्रेस में ये 07 दावेदार| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Municipal Elections : ऋषिकेश। नगर निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की अनन्तिम अधिसूचना जारी होते ही सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों में दावेदारों ने टिकट की डिमांड शुरू कर दी है। ऋषिकेश में कांग्रेस पार्टी के संभावित प्रत्याशियों ने मेयर और पार्षद के पदो के लिए पार्टी को अपने आवेदन सौंपे। मेयर पद के लिए कांग्रेस में सात और 40 वार्डों के लिए 58 दावेदारों ने टिकट मांगा है।

सोमवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में सुबह से टिकट के दावेदारों का तांता लगा रहा। दावेदारों ने महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह की मौजूदगी में पार्टी के नगर निकाय संयोजक संजय गुप्ता और संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल को अपने आवेदन सौंपे। राकेश सिंह ने बताया कि मेयर पद के लिए 7 और पार्षद के लिए 58 आवेदन पार्टी को मिले हैं। बताया कि यह संख्या बढ़ भी सकती है।

इस दौरान कांग्रेसजनों ने नगर निगम में पार्टी की प्रचंड जीत का दावा करने के साथ ही कार्यकर्ताओं से भी एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने का आह्वान किया। कहा कि जनता भाजपा की नीतियों से तंग आ चुकी है। ट्रिपल इंजन की सरकार के बावजूद ऋषिकेश में विकास कार्य धरातल पर नहीं दिखे। अब जनता को भी जागरूक होना होगा।

कांग्रेस में यह हैं मेयर पद के दावेदार
महेंद्र सिंह (पूर्व अधिशाषी अभियंता), दीपक प्रताप जाटव (नगर महामंत्री संगठन), प्रवीण जाटव प्रदेश सचिव, दिनेश चंद्र मास्टर, सूरत सिंह कोहली (रिटायर्ड वित्त अधिकारी), ऋषभ कुमार, मनोज बर्तवाल।

ad12

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
पूर्व कार्यकारी नगर अध्यक्ष सुधीर राय, विजय सारस्वत, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, महंत विनय सारस्वत, शैलेंद्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, बीएस पयाल, चंदन सिंह पंवार, मनोज गुसाईं, योगेश शर्मा, भगवती सेमवाल, रुकम पोखरियाल, राहुल रावत, संजय नेगी, रविन्द्र भारद्वाज, जतिन जाटव, बृजभूषण बहुगुणा, अशोक शर्मा, अभिषेक शर्मा, मुकेश जाटव, मनीष जाटव आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *