ताकि ” अन्नदाता ” को मिले पीएम किसान सम्मान निधि| एक सार्थक कोशिश| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


पहाड़ों का जीवन जहां मेहनतकश व कठिन है, वहीं यहां जानकारियों व जागरूकता की भी कमी है। यह बात भी ठीक है कि सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों के ढुलमुल रवैये व आम लोगांे में जागरूकता की कमी के कारण पात्रों को उनका लाभ नहीं मिल पाता। जिससे यहां के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डिजिटलीकरण के कारण सरकार ऑनलाइन प्रक्रिया से कार्यांे का निस्तारण कर रही है। ऑनलाइन कार्य करवाने,सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के पात्र लोगों को समय व धन का नुकसान हो रहा है। सी.एस. सी सेंटर या डिजिटल शॉप उनसे मनमानी फीस ले लेते है। इसी का अध्ययन करके प्रगति मार्ग फाउंडेशन ने तकनीकी साक्षारता व सहयोग की पहल की है।

ad12


प्रगति मार्ग फाउंडेशन के पौडी गढ़वाल के डिस्ट्रिक्ट कौडिनेटर(ज़िला सम्मनव अधिकारी) जयमल चन्द्रा,ब्लॉक कौडिनेटर कमल उनियाल व सहयोगी द्वारीखाल ब्लॉक में जागरूकता अभियान चला रहे हैं।घर-घर जाकर डिजिटल साक्षारता चला रहे हैं, तथा ऑनलाइन कार्यांे में उनका सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम किसान सम्मान निधि की ई-केवाईसी घर-घर जाकर कर रहे हैं। फाउंडेशन की संस्थापिका श्रीमती दीपा शर्मा महिला उत्थान व सशक्तिकरण के लिए हमेशा प्रयासरत हैं।उनके सानिध्य में फाउंडेशन लगातार महिलाओं,गरीबों, असहाय व कमजोरों की सेवा में लगा है। उत्तराखंड राज्य कौडिनेटर तरुण त्यागी ने कहा कि श्रीमती दीपा शर्मा के अथक प्रयासों से फाउंडेशन दिन प्रतिदिन समाज सेवा में जुटा है। प्रगति मार्ग फाउंडेशन के जनरल सेकेट्री प्रवीन शर्मा ने कहा है कि हमारा फाउंडेशन असहाय,कमजोर,गरीबो व महिला उत्थान के लिए हमेशा दृढ़ संकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *