महेंद्र राणा ने The Hans Foundation के लिये कही ये बड़ी बात| जयमल चंद्रा|कमल उनियाल की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

The Hans Foundation हंस फाउन्डेशन द्वारा आयोजित वन अग्नि शयन रोकथाम परियोजना के अर्न्तगत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकास खण्ड द्वारीखाल के सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महेन्द्र सिह राणा के द्वारीखाल आगमन पर हंस फाउन्डेशन के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों व उपस्थित सरपंचों फायर फायटर, वोलियेन्टरों ने फूल मालाओं से प्रमुख राणा का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि एवं हंस फाउन्डेशन के पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में हंस फाउन्डेशन के कम्यूनिटी डेबलेपमैंट स्पेशलिस्ट, सतीश बहुगुणा ने जानकारी दी कि वन अग्नि मुख्य घटनाओं को जन सहयोग के माध्यम से कम करने, इसकी रोकथाम करने, वन पंचायतों को ग्राम स्तर पर गठित सक्रिय समूहों के साथ मिलकर वन अग्नि कारकों को समझने, वन अग्नि सुरक्षा उपयोग करने महिला किसान नर्सरियों के माध्यम से जन समुदाय को सशक्त बनाने के सम्बन्ध में जानकारी दी। The Hans Foundation

प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने अपने सम्बोधन में सर्व प्रथम सभी को नर्व वर्ष 2024 की शुभकामनाओं दी तथा हंस फाउन्डेशन द्वारा पर्यावरण वनों को आग से बचाने सम्बन्धी एक बहुत अच्छी पहल बताते हुये कहा कि मुझे खुशी है कि The Hans Foundation हंस फाउन्डेशन द्वारा मेरे विकास खण्ड को इस योजना के लिए चयनित किया गया। The Hans Foundation इस तरह के प्रशिक्षण दिये जाने से हमारे फायर फायटरों को इसका लाभ मिलेगा। मेरा यहॉ पर वन विभााग के अधिकारियों से आग्रह रहेगा कि वे अधिक से अधिक सुरक्षा हेतु हमारे जन प्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों का सहयोग लें तथा ग्राम वासियों को हक हकूक प्रदान करें। इस अवसर पर प्रमुख महेन्द्र सिह राणा द्वारा 80 फायर फाइटरों को अग्नि शमन सुरक्षा उपकरण प्रदान किये गये, जिसमें 15 ग्राम पंचायतों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग भी किया गया। The Hans Foundation

ad12


इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बी.डी.ओ. विद्यादत्त रतूडी, सहा.वि.अ.पंचायत जयदीप रावत, एस.डी.ओ.लैन्सडाउन,प्रशान्त हिन्दवाण, रैंज अधिकारी इन्द्रमोहन जोशी, ब्लॉक कॉडिनेटर गिरीश खरौला, मोटिवेटर संगीता, तथा जन प्रतिनिधि राजमोहन सिह नेगी,क्षे.पं.स.भारत सिह रावत, प्रधान ग्राम पंचायत गूम कुलदीप सिह बिष्ट, शोभा नैथानी, संजीता देवी स्यालना, कलोडी विजय सिह, खैण्डूडी कविता देवी, बल्ली उषा देवी, सरपंच नीला देवी क्यार/पाली, दिउसा ममता देवी, खजरी कुसुम देवी, खुडिला मुन्नी देवी, फायर फायटर शकुन्तला देवी, च्वरा प्रीतम सिह, प्रसन्ना देवी, सरला देवी, चित्रा देवी, छाम सतेन्द्र सिह, तथा विभिन्न ग्रामों से आये सरपंच, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी, बडी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन मनमोहन सिह बिष्ट एवं रश्मि खत्री द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। The Hans Foundation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *