खेल के मैदान से…..डांगी को हराकर ” साकनी” बना  Champion| काजल बनी Man of the series |जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस जगमोहन डांगी, पौड़ी गढ़वाल

राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जयंती एवं शहीद मनीष पटवाल (शौर्य चक्र विजेता) की स्मृति में पौड़ी जनपद के विकास खंड कल्जीखाल के अंतर्गत ग्राम सुराल गांव के वीर बालक शहीद मनीष पटवाल की स्मृति में क्षेत्र में मैराथन कबड्डी,फूटवाल,आदि आयोजन किया जाता है। युवा रोजगार के लिए क्षेत्र से पलायन कर गए जिस कारण महिलाओं को प्रोत्साहन करने एवं “बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ” बेटा बेटी एक सम्मान के तर्ज पर विकास खंड के कल्जीखाल ग्राम डांगी की महिला मंगल दल ने शहीद मनीष पटवाल की स्मृति में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया

सद्भावना मैच साकनी बड़ी 80 के जवाब में डांगी ने 5 विकेट पर 8 ओवर 45 रन बना सकी

महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती नीतू लिंगवाल ने बताया प्रतियोगिता में तीन टीमों ने प्रतिभाग किया जिसके डांगी ने सीधा क्वालीफाई किया और पहला मैच थापला और साकनी बड़ी बीच हुआ साकनी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षक का निर्णय लिया थापला की टीम ने 30 रन ही बना सका जिसमे साकनी बड़ी ने आसानी से जीत हासिल कर ली फाइनल मैच डांगी और साकनी बड़ी खेला ने मात्र 28 रन पर सिमट गई साकनी बड़ी ने तीन ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया मैंन ऑफ मैच अंजली मैन ऑफ दा सीरीज काजल रही ग्रामीण महिलाओं में महिलाओं का मैच में भारी उत्सव देखने को मिला क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर ग्रामीण क्षेत्र महिलाए सीढ़ी नमूना खेतों में चौके छक्के मार रही है।

उसे लगता की महिलाए भी किसी से कम नहीं केवल उन्हे अवसर मिलना चाहिए आयोजन महिला मंगल दल अध्यक्ष नीतू लिंगवाल ने बताया की हमारा यह प्रयास बहुत सार्थक होगा इस क्रिकेट आयोजन से क्षेत्र की महिला क्रिकेटटर बहुत उत्साहित दिखी उन्होंने बताया की हमने महिलाओं की भी क्रिकेट में बराबर की भागीदारी करने एक पहल की जिसकी सहारनीय पहल बताते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री गणेश नेगी ने प्रतियोगिता में विजेता टीम को नगद 2100 धनराशि प्रथम पुरुस्कार दिया की वही उप विजेता टीम को दिर्तीय पुरुस्कार 1100 जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट श्री संजय डबराल की ओर से दिया गया

इसके अलावा इस आयोजन में शहीद मनीष पटवाल के पिताजी जगमोहन सिंह पटवाल कर्नल आनंद मोहन थपलियाल,ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी,क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी आर पी नैथानी,प्रमुख प्रतिनिधि कल्जीखाल अशोक रावत डांगी गांव की ही दिल्ली में समाजसेविका लक्ष्मी चौहान ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी का विशेष सहयोग रहा ।

ad12

प्रतियोगिता महिलाओं का हौसला अफजाई के लिए मुख्यातिथि के तौर कल्याणी सम्मान से सम्मानित क्षेत्र की सुप्रसिद्ध दाई माता श्रीमती माहेश्वरी देवी रही प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क नहीं रखा इसके बाद तीनों टीमों के बीच एक साधभवाना मैच रखा गया साकनी बड़ी ने 80 रन बनाए मैच जारी है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान थापला राकेश कुमार ग्राम प्रधान बुटली उर्मिला देवी ग्राम प्रधान घंडियाल पूजा देवी ग्राम प्रधान डांगी भगवान सिंह समाजिक कार्यकर्ता सुनील रावत संतोष रावत देवेंद्र पंवार वाचक कमेंइंट्री सुरजीत पंवार ने की वही प्रतियोगिता में नन्हें नन्हें ढोल वादक हिमाशू विनीत की प्रस्तुति भी देखने को मिली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *