Tomato Price Hike….और भी ज्यादा लाल हुआ टमाटर| इन जगहों पर 200 किलो बिक रहा| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
टमाटर के तेवर और भी तल्ख होते जा रहे हैं। हालांकि पहाड़ी टमाटर की आवक कम हो रही है। आलम यह है कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में टमाटर 200 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सामान्य दिनों में एक हजार क्विंटल तक टमाटर बेचने वाले देहरादून में अब महज 475 क्विंटल टमाटर आ रहा है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, करीब-करीब एक सपताह पहले ही बात करें तो उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय की मंडी में टमाटर के दाम ने शतक मार दिया था तो वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में टमाटर के दाम 200 रुपये पार कर चुका है।
इसी प्रकार से राजधानी देहरादून की बात करें तो बृहस्पतिवार को देहरादून में टमाटर के थोक दाम 50 रुपये प्रति किलो रहा। जबकि, फुटकर पर टमाटर 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिका। हालांकि, फूल गोभी, पत्तागोभी से लेकर भिंडी जैसी सब्जियां के दाम बढ़ने से लोगों को झटका लगा है।
उत्पादन प्रभावित होने से पहाड़ के टमाटर की आवक भी कम हो गई है। सामान्य दिनों में एक हजार क्विंटल तक टमाटर बेचने वाले देहरादून जिले में अब महज 475 क्विंटल टमाटर आ रहा है। इसमें 428 क्विंटल पहाड़ी टमाटर और 45 क्विंटल बाहरी राज्यों का है। मंडी में पहाड़ के टमाटर की कीमतें सबसे अधिक हैं। सामान्य दिनों में पहाड़ का टमाटर 500 से 600 क्विंटल प्रतिदिन अन्य राज्यों को भेजा जाता है लेकिन उत्पादन कम होने के कारण स्थानीय आपूर्ति कर पाना ही संभव नहीं हो रहा है। इसलिए अब अन्य राज्यों में महज 150 से 200 क्विंटल टमाटर ही प्रतिदिन जा रहा है।