DM Pauri ने दिखाई साइकिल रैली को हरी झंडी|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

Rishikesh News : ऋषिकेश। स्वर्गाश्रम स्थित गीता आश्रम में श्री तिमली ट्रस्ट की ओर से आयोजित 78 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली को डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने गीता आश्रम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली गीता आश्रम से मोहनचट्टी, सिलोगी, चेलूसैंण, देवीखेत होते हुए तिमली गांव में संपन्न होगी।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चौहान ने कहा कि साइकिल रैली से न केवल युवा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा। ऐसे प्रयास गांवों के प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि गढ़वाल की सुंदर वादियों को साइकिल के माध्यम से निहारना अनूठा अनुभव है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, ऐसे आयोजन लोगों का ध्यान इन क्षेत्रों की ओर आकर्षित करते हैं। कहा कि प्रशासन द्वारा ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी परंपराओं, हस्तशिल्प और स्थानीय खानपान को सहेजकर पर्यटकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, जिससे न केवल क्षेत्रीय पहचान को बल मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि भी आएगी।

ad12

श्री तिमली ट्रस्ट के संचालक आशीष डबराल ने बताया कि गांव में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए 35 उत्साही साइकिलिस्ट शामिल हैं। मौके पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, गीता आश्रम प्रबंधक भानुमित्र शर्मा, मनोज द्विवेदी, सुरेश बलूनी, धनीराम बिंजोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *