Uttarakhand News..छज्जा गिरने से एक की मौत| दो घायल| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा
गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब में छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, और दो हुए घायल गुरुद्वारा हरिद्वार से पांवटा सेवा के लिए पहुंचे थे और गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। बता दे कि पिछले कई महीनों से यह कार्य जोरों शोरों से चल रहा है। लेकिन निर्माण कार्य के दौरान एक दुखद हादसा सामने आया है।
वीरवार को शाम करीब 7 बजे गेंडी खाता गुरुद्वारा हरिद्वार से कई सेवादार सेवा करने पहुंचे थे। लेकिन तीन लोग अचानक हादसे का शिकार हो गए। और तीनों सेवादार गैंडी खाता गुरुद्वारा हरिद्वार से सेवा करने के लिए आए थे
बताया जा रहा है कि पांवटा साहिब , गुरूद्वारे के बाहर की तरफ़ बना छज्जा अचानक गिर गया। और उस समय वहां पर सुखमिलन सिंह उम्र 24, पुत्र जगतार सिंह, गांव मीठी बेरी, पोस्ट ऑफिस मीठी बेरी लाल ढांग हरिद्वार थे। छज्जा अचानक से उनके सिर पर गिरा।
व्यक्ति को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से बाबा जुगराज सिंह, जागीर सिंह, हरप्रीत रतन और सरदार गुरमीत सिंह ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।