यहां खाकी में दिखी ” हरियाली ” की फिक्र| कसम खायी भी और खिलवायी भी| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
आमजन की सुरक्षा का ख्याल रखने वाली खाकी को प्रकृति की भारी फिक्र है। विश्व पर्यावरण दिवस पर खाकी यह फिक्र साफ दिखी। खाकी के हाथों में वृक्ष नजर आयें और जगह-जगह वृक्षारोपण किया। आमजन से अपील की गयी कि प्रकृति से प्रेम करें और वनों की सुरक्षा के लिये अपनी जिम्मेदारी समझें और पेड़ लगायें। खाकी ने पहले तो पर्यावरण संरक्षण की कसम खायी और लोगांे को भी यह कसम खिलवायी।
श्यामपुर पुलिस की ओर से विभिन्न जगहों पर अपने स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। थाना श्यामपुर परिसर ,ग्राम कांगड़ी ,तथा चौकी लालढांग क्षेत्र में ज्ञानदीप इंटर कॉलेज लालढांग , चौकी लालढांग में पौधारोपण किया गया। स्थानीय लोगो को भी वृक्षारोपण हेतु जागरूक किया गया। तथा विश्व पर्यावरण दिवस की शपथ दिलाई गई।