एक 44 साल को तो दूसरा 45 का| दोनों चढ़े पुलिस के हत्थे| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
न्यायालय के सख्त आदेश पर पुलिस ने दो वारंटियों को धर दबोचा है। एक की उम्र 44 साल तो दूसरे की 45 साल की है।
श्यामपुर थाना प्रभारी विनोद थपलियाल के नेतृत्व मंे क्षेत्र में पुलिसिंग दुरूस्त हो रखी है। अपराध पर नकेल कसने को पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है। नशा व नशे के सौदागरों पर कड़ी व बड़ी कार्रवाई का सिलसिला जारी है।
अब पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुलिस ने वारंटी अशोक नेगी पुत्र दिनेश सिंह नेगी निवासी नई बस्ती मोहल्लापुरी लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 45 वर्ष तथा वारंटी तथा दूसरा वारंटी खुर्शीद पुत्र चुन्ने निवासी लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 44 वर्ष को को अलग अलग स्थानों से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।
वारण्टी का नाम –
1- अशोक नेगी पुत्र दिनेश सिंह नेगी निवासी नई बस्ती मोहल्लापुरी लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार । उम्र 45 वर्ष।
2.खुर्शीद पुत्र चुन्ने निवासी लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 44 वर्ष
पुलिस टीम
- उ0नि0 विनय मोहन द्विवेदी –
2-कानि0 593 कृष्ण कुमार