लालढांग का दर्द अब नहीं सहेंगे| गांधी चौक पर धरना.. सीएम के नाम ज्ञापन|अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


विभिन्न मांगों को लेकर नाराज चल रही क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति आर्यनगर रसूलपुर का गुस्सा फूट पड़ा। मांगों को लेकर गांधी चौक में सांकेतिक धरना दिया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।


इस एक दिवसीय सांकेतिक धरने में रसूलपुर ,मीठीबेरी, लालढांग,चमरिया टाटवाला आदि गांव के लोगों ने धरने में भाग लिया। संघर्ष समिति की 9 सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से लालढांग में पृथक विकासखंड खोला जाए ,लालढांग में तहसील की स्वीकृति निर्गत की जाए,क्षेत्र में रोजगार परख कृषि मंडी समिति स्थापित की जाय, राजकीय प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उचीकरण किया जाए,

ad12

न्याय पंचायत क्षेत्र लालढांग के अंतर्गत समस्त ग्राम को आबादी क्षेत्र से राजाजी टाइगर रिजर्व को 7 किलोमीटर पीछे बनाया जाए , लालढांग से चिल्लरखाल तक वन क्षेत्र में हवाई ब्रिज बनाने की मांग ,खेत बचाओ किसान बचाओ जंगली जानवरों से निजात दिलाये जाए की मांगों सहित अन्य मांगों ज्ञापन सोपा।धरना दे रहे क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति द्वारा प्रदर्शन कर शीघ्र कार्यवाही की मांग की इस अवसर पर जगमोहन सिंह आर्य, चंद्रप्रकाश इंसा ,अतुल कुमार सैनी, कमला देवी ,अरविंद लोहल,, सलेख चंद सैनी, कमला देवी, सरोजिनी ,पूजा देवी, जगदीश सिंह आर्य, चेतराम सिंह ,विजय कुमार, सोहन सिंह, वीरमति देवी,,महेंद्र सिंह, रितु रानी राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *