रक्तवीरों आपकी सदा जय हो| लालढांग में रक्तवीरों ने किया रक्तदान| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


अपने लालढांग के जिम्मेदार नागरिकों ने शनिवार को शनिदान किया हो या ना किया लेकिन इससे बड़ा दान किया है। यहां के रक्तवीरों ने रक्तदान कर पुण्य हासिल किया। मां गंगे ब्लड सेंटर जगजीतपुर हरिद्वार की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस मौके पर स्वास्थ्य की जांच भी की गयी।


ग्राम लालढांग के पंचायत घर में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच एंव परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त क्षेत्र की जनता ने भाग लिया जिसमे 60 से अधिक लोगो ने स्वास्थ्य जाँच का लाभ उठाया व शिविर में लगभग 25 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में दीपक जखमोला, संदीप बहुखंडी,नदीम अहमद, दुर्गादत्त उप्रेती, रोहित सुरेन्द्र रावत, मुकेश डबराल, मनोज सैनी आदि द्वारा रक्ततान किया गया व पुलिस चौकी से कृष्णा भारद्वाज, आशीष अधिकारी शामिल रहे।


इस मौके पर मां गंगे ब्लड सेंटर के एमडी एनएस नेगी ने रक्तदान के बारे में उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह बाद रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने के अनेक लाभ हैं। नेगी दा ने कहा कि रक्तदान करने से किसी की जान बचायी जा सकती है। उन्होंने बताया कि रक्तदाता को भी रक्तदान करने से लाभ मिलता है। रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है और बीमारी आसानी से शरीर में घर नहीं करती है।

ad12


इस मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश ने बताया कि गाँव के लोगांे को समय समय पर सुविधा मिलती रहनी चाहिए व कार्यक्रम में मुख्य भूमिका का निर्वहन समाजसेवी हेमा नेगी द्वारा किया गया | इस अवसर पर अनीता तडियाल, राजेश्वरी देवी, गीता जोशी आदि ने भी विचार रखे। साथ ही साथ माँ गंगे ब्लड सेंटर, जगजीतपुर, हरिद्वार से ब्लड बैंक प्रभारी एन. एस. नेगी , संदीप गोस्वामी, अभिषेक, अमन जी द्वारा रक्तदान की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *