गीता और पूजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी|click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
नारी सशक्तिकरण को समर्पित इनर व्हील क्लब कनखल की कार्यकारिणी में गीता नेगी और पूजा अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
इनर व्हील क्लब कनखल की प्रेसिडेंट एवं पूर्व सीएम हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट द्वारा जोनल चेयरमैन अपेक्षा गर्ग एवं डिस्ट्रिक्ट जेडसीसी विनीता गुनियाल का हरिद्वार क्लब में स्वागत किया गया।

साथ ही आगामी चुनाव में इनर व्हील क्लब की पूर्व प्रेसिडेंट सरिता अग्रवाल द्वारा श्रीमती सुषमा गुप्ता को सत्र 2022-2023 का कार्य हस्तांतरण किया गया। साथ ही इनर व्हील स्पॉन्सर करने वाली रुड़की टीम से श्रीमती सोनिया भी सम्मलित हुई। कार्यकारणी में श्रीमती श्री गीता नेगी जी को वाइस प्रेसिडेंट का पद मिला। श्रीमती पूजा अग्रवाल को सेक्रेट्री पद मिला। यह कार्यक्रम हरिद्वार के होटल फॉरेस्ट हिल में विधिवत रूप से आयोजित किया गया। इनर व्हील क्लब जन जागरूक के कार्यक्रम करवाती है।