और भी गर्म हुआ ” ईंट “| राजेश्वरी ने झोंकी ताकत| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
मतदान की तिथि बहुत ही नजदीक आ चुकी है। ऐसे में अब सियासत की धार और भी पैनी हो गयी है। लालढांग क्षेत्र पंचायत की सीट चुनावी ताल ठोक चुकी राजेश्वरी देवी ने भी प्रचार तंत्र में पूरी ताकत झोंक दी है।
राजेश्वरी देवी को ईंट चुनाव निशान मिला है। राजेश्वरी व उनकी टीम ने पूरी ताकत के साथ मैदान मारने को पूरी ताकत झोंक दी है।
लालढांग क्षेत्र पंचायत की सीट पर भाग्य आजमाने को उतरी श्रीमती राजेश्वरी देवी ने भी अब पूरे दमखम के साथ मैदान मारने को पूरी ताकत झोंक दी है। ईंट चुनाव निशान के साथ राजेश्वरी ईंट से ईंट बजाने को तैयार है। उनके एजेंडे में विकास प्रमुख है।
क्षेत्र पंचायत की सीट पर भी सियास की धार पैनी हो रखी है। लालढांग क्षेत्र पंचायत की सीट पर भी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इस सीट पर से महिला प्रत्याशी श्रीमती राजेश्वरी देवी ने दमदार चुनावी ताल ठोकी है। महिला वोटरों पर उनकी मजबूत पकड़ मानी जा रही है। ईंट चुनाव निशान मिलने के बाद राजेश्वरी व उनकी टीम पूरे दमखम के साथ प्रचार तंत्र को प्रचंड करने में लगी है।