गैंडीखाता की सियासी पिच पर ” तारा सिंह ” का प्रचार ” प्रचंड ” | click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, चुनावी डेस्क
चुनावी शोर के बीच सियासत चमकाने उतरे तारा सिंह ने भी धार पैनी कर दीे है। दो-तीन दिनों से प्रचार तंत्र में गति झोंके तारा सिंह ने भी प्रचार तंत्र को प्रचंड कर दिया है। दिग्गजों की सियासी पिच पर तारा सिंह का सियासी आंकलन भी मजबूत किरदार के रूप में हो रहा है।
गैंडीखाता जिपं सीट पर अब सारे प्रत्याशियों ने सारे दांवपेंच चलने शुरू कर दिये हैं। सारे प्रत्याशियों ने पूरी ताकत के साथ अपनी सेना मैदान में उतार दी है। इस चुनावी शोर में कई प्रत्याशी ऐसे हैं जो गणित बिगाड़ते-बनाते नजर आ रहे हैं। ऐसा सियासी पंडितों का मानना है।
अब शक्ति प्रदर्शन कर दमखम भी दिखाया जा रहा है तो पर्दे के पीछे की सियासी चालें भी तेज होने लगी हैं।
गैंडीखाता जिला पंचायत की सीट पर तारा सिंह ने प्रचार तंत्र को तेज करते हुये धार दे दी है। वे अपनी सियासी सेना लेकर मैदान में उतारे हुये हैं। जनता का कारवां भी उनके साथ जुड़ रहा है। कलम दवात चुनाव निशान को लेकर मैदान में उतरे तारा सिंह विकास के मुद्दों की बात कर रहे हैं। उनके निशाने पर नेतानगरी भी है। तारा सिंह बताते हैं कि लालढांग क्षेत्र में विकास की दरकार है। यहां की जनता को छला गया है लेकिन अब जनता ऐसा नहीं होने देगी। जीतकर क्षेत्र के विकास के लिये कार्य किये जायेंगे।