Satpuli News… ” जीतू पहाड़ी ” और इन स्थानीय कलाकारों के गीतों पर झूमी ” नयारघाटी “| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, सतपुली

सतपुली में पंचायत महोत्सव में रविवार को अंतिम दिवस पर स्थानीय लोक कलाकारों के नाम रही। नयार घाटी पंचायत महोत्सव के अंति दिवस पर स्थानीय लोक गायक जीतू पहाड़ी और हेमंत बिष्ट रेनू डोभाल सुधीर कोहली प्रति कोहली की रही धूम वही नन्हें ढोल वादक दिव्यांशु एवं प्रियांशु दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया।

सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नयारघाटी क्षेत्र एवं दिल्ली एनसीआर के प्रमुख समाजसेवी दिगमोहन नेगी,विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्य, पुरण जैरवान वही कार्यक्रम अध्यक्ष मनीष रौंतेला ने दीप प्रज्जवलित के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | अंतिम दिन के महोत्सव में जितू पहाड़, हेमंत विष्ट,प्रीति कोहली,सुधीर कोहली और लोक गायिका रेनू डोभाल के नॉन स्टॉप भरे गानों पर उपस्थित दर्शकों को खूब झुमाया और नाचने पर मजबूर कर दिया


महोत्सव का अंतिम दिवस पर उत्तराखंड की संस्कृति के संवाहक ढोल – दमाऊ प्रस्तुति रही आकर्षण रही ज्ञात हो कि इन दोनो बहुत छोटी उम्र में नन्हें नन्हें ढोल वादक सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाले ढोल – दमाऊ वादकों का हार्दिक स्वागत ।इस दौरान नन्हें पारंपरिक ढोल दमों वादक विनीत, दिव्यांशु प्रियांशु ने अपने शुरीले स्वरों और वादन से लोगों को जमकर थिरकने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम में पहुंचें लोगों ने नन्हे ढोल वादकों की खूब प्रसंशा की| वहीं स्थानीय महिला मंगल दलों द्वारा धडिया चौंफला और मधु सिंह भंडारी पर आधरित लोकगीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी। वही नन्हा कलाकार विनीत और अरधाना रावत की बेहतर प्रस्तुतियां देखकर दर्शक गदगद हो गए।

पंचायत महोत्सव समिति अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद डंगवाल और आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि और लोक कलाकारों का फूल मालाओं और अंग वस्त्र ओढ़कर कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया अंतिम दिवस पर पंचायत महोत्सव को मीडिया के माध्यम से निरंतर सहयोग के लिए मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया

ad12

इस अवसर पर महोत्सव के आयोजक जगदम्बा डंगवाल, कुसुम खंतवाल, इंदु जुयाल, लोकेश वर्मा, सुनिल डंडरियाल, संजय कुकरेती, सुनील भट्ट, रोहन नेगी, मीना लिंगवाला अजय पंवार,गंगा खंतवाल. अमित रावत,रणधीर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह रावत समाजसेवी पुष्पेन्द्र राणा समाजसेवी एवं ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी डॉ प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अचलानंद डांडरियाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *